Tata Nexon Dark Edition
ऑटो इंडस्ट्री

Vitara Brezza, Nexon, Kiger जैसी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट कारों पर इस महीने उठाएं डिस्काउंट का फायदा

भारत में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा कॉम्पिटशन है और इस सेगमेंट की कारों को अच्छे खासे बिक्री के आंकड़े भी मिलते हैं। ऐसे में काफी कारमेकर्स इस सेगमेंट पर अपना काफी फोकस बढ़ाने लगे हैं। इसके अलावा कस्टमर्स के सामने काफी ज्यादा सब-4 मीटर एसयूवी कारों के ऑप्शंस होने के चलते कंपनियां ज्यादा बिक्री करने के लिए समय समय पर अपनी कारों पर आकर्षक डिस्काउंट की पेशकश भी करती है।

यदि आप दिसंबर में Vitara Brezza, Nexon, Kiger जैसी माइक्रो एसयूवी कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये काफी अच्छा समय साबित हो सकता है। हम यहां पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पर इस महीने दिए जाने वाले डिस्काउंट और ऑफर्स की डीटेल्स आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिसपर आप आगे डालिए एक नजर:

New Maruti Vitara Brezza

मॉडल वाइज डिस्काउंट

मॉडलकैश डिस्काउंटएक्सचेंज बोनसकॉर्पोरेट डिस्काउंट
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा10,000 रुपये15,000 रुपये तक3000 रुपये तक
महिंद्रा एक्सयूवी30030,000 रुपये तक (साथ में 10,000 रुपये तक की फ्री एसेसरीज)
25,000 रुपये तक 4000 रुपये तक
टाटा नेक्सनकोई कैश डिस्काउंट नहीं20,000 रुपये तक5000 रुपये तक
रेनो काइगरकोई कैश डिस्काउंट नहींकोई एक्सचेंज बोनस नहीं10,000 रुपये तक (साथ में 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस)
होंडा डब्ल्यूआरवीकोई कैश डिस्काउंट नहीं10,000 रुपये तक4,000 रुपये तक (साथ में 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस + 9,000 रुपये तक का एडिशनल एक्सचेंज बोनस)

-इस दिसंबर मारुति अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। 

-महिंद्रा एक्सयूवी300 पर कंपनी वेरिएंट के अनुसार 30,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ 10,000 रुपये तक की फ्री एसेसरीज दे रही है। साथ ही इस कार पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। 

Mahindra XUV300 Features

-टाटा नेक्सन पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। मगर इस कार के डार्क एडिशन वेरिएंट्स को छोड़ सभी डीजल मॉडल्स पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस जरूर दिया जा रहा है। इसके अलावा टाटा नेक्सन पेट्रोल मॉडल पर 3000 और डीजल मॉडल पर 5000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। 

-इस दिसंबर आपको रेनो काइगर एसयूवी पर तो कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिलेगा। मगर इस महीने इस कार पर आपको एक्सचेंज बोनस का फायदा जरूर दिया जा रहा है। हालांकि इसपर कंपनी 10,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5000 रुपये तक के रूरल बोनस की पेशकश भी कर रही है। साथ ही आप इस कार को खरीदकर 10,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस का फायदा भी उठा सकते हैं। ये भी बता दें कि कुछ चुनिंदा कस्टमर्स को ही कॉर्पोरेट/लॉयल्टी बोनस का फायदा दिया जाएगा। 

-होंडा डब्ल्यूआरवी पर भी आपको कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिलेगा। हालांकि इसपर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस,4000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। होंडा के मौजूदा ग्राहकों को कंपनी 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 9000 रुपये तक का एडिशनल बोनस का भी एक्सट्रा फायदा दे रही है। 

Vitara Brezza, Nexon, Kiger जैसी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट कारों पर इस महीने उठाएं डिस्काउंट का फायदा
To Top