किआ Carens Launched
कार न्यूज़

किआ Carens हुई लॉन्च: 8.99 लाख रुपये रखी गई शुरूआती प्राइस, फीचर्स, इंजन डीटेल्स

25000 रुपये के टोकन अमाउंट पर इच्छुक ग्रा​हक इस गाड़ी को ऑनलाइन या फिर किआ डीलरशिप्स पर जाकर बुक करा सकते हैं। 

किआ इंडिया ने भारत में अपनी कारेंस एमपीवी को लॉन्च कर दिया है।  “Recreational Vehicle” व्हीकल कही जाने वाली इस एमपीवी की प्राइस 8.99 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये के बीच रखी गई है। 25000 रुपये के टोकन अमाउंट पर इच्छुक ग्रा​हक इस गाड़ी को ऑनलाइन या फिर किआ डीलरशिप्स पर जाकर बुक करा सकते हैं। बता दें कि अब तक इस कार को 19000 यूनिट से ज्यादा बुकिंग के आंकड़े मिल चुके हैं। किआ केरेंस को 5 वेरिएंट: Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury और Luxury Plus में पेश किया गया है।  Luxury Plus वेरिएंट में 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शन मिलेंगे।

किआ Carens Prices

3 रो एमपीवी किआ कारेन्स में 8 कलर्स:  Imperial Blue, Moss Brown, Sparkling Silver, Intense Red, Glacier White Pearl, Clear White, Gravity Grey और Aurora Black Pearl की चॉइस दी गई है। इसके प्रीमियम वेरिएंट में इंडिगो एसेंट्स के साथ ब्लैक एंड बैज थीम पर बेस्ड इंटिरियर दिया गया है। वहीं इसके प्रेस्टीज और प्रेस्टीज प्लस वेरिएंट में ब्लैक एंड बैज इंटीरियर तो वहीं लग्जरी और लग्जरी प्लस ट्रिम्स में 2 टोन ट्राइटन नेवी एंड बैज इंटीरियर दिया गया है। 

किआ CARENS- एक्सटीरियर डिजाइन

Kia Carens performance Review

किआ ने इस कार को नई “Opposites United” डिजाइन फिलोसॉफी के अनुसार तैयार किया है जिसकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में होगी। डिजाइन की बात की जाए तो इसके फ्रंट को किआ की काफी पॉपुलर ‘Tiger Nose’ डिजाइन थीम दी गई है। इसका बोनट काफी फ्लैट रखा गया है और इसमें ट्विन सेटअप के साथ स्लिम रैपअराउंड एलईडी हेडलैंप्स,स्पोर्टेज एसयूवी की तरह इसमें इंसर्ट्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,सेल्टोस के मुकाबले छोटी ग्रिल,स्पोर्टी बंपर और फ्लैट बोनट जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके हेडलैंप्स से एक बोल्ड कैरेक्टर लाइन भी निकल रही है जो फ्रंट डोर से जाकर मिल रही है। इस नई किआ एमपीवी की लंबाई 4540 मिलीमीटर,चौड़ाई 1800 मिलीमीटर,उंचाई 1700 मिलीमीटर है और इसका व्हीलबेस साइज 2780 मिलीमीटर लंबा है। हुंडई अल्कजार के मुकाबले किआ केरेंस ज्यादा लंबी,ज्यादा चौड़ी और ज्यादा उंची कार है। 

किआ कारेंस वेरिएंट वाइज फीचर्स 

किआ CARENS PREMIUM 

इस वेरिएंट में,सेकंड सीट पर वन टच इलेक्ट्रिक टम्बल फंक्शन,रूफ माउंटेड एसी सेमी लेदरेट सीट,स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग और टम्बल फंक्शन के साथ 60:40 स्प्लिट सेकंड रो सीट्स स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग एंड टंबल फंक्शन के साथ 50:50 के अनुपात में बंटी थर्ड रो सीट्स आईएसओफिक्स चाइल्ड एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

किआ CARENS PRESTIGE

केेरेंस प्रेस्टीज वेरिएंट में उपर बेस वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा फेब्रिक एंड लेदरेट कॉम्बिनेशन वाली सीट्स, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 इंच कलर टीएफटी एमआईडी के साथ 12.5-इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

किआ CARENS PRESTIGE PLUS

इस वेरिएंट में उपर दिए गए दोनों वेरिएंट्स में मिलने वाले फीचर्स के अलावा स्टार मैप एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स एंड टेललैंप्स, 16-इंच के ड्युअल टोन क्रिस्टल कट अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक एसी, की लेस एंट्री एंड गो, मल्टीपल ड्राइव मोड – नॉर्मल, इको और स्पोर्ट दिए गए हैं। इसमें स्पोर्ट मोड केवल डीसीटी वेरिएंट में ही मिलेगा।

किआ CARENS LUXURY

इस वेरिएंट में एडिशनल फीचर्स के तौर पर एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी फॉगलैंप्स, किआ कनेक्ट यूआई के साथ  10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसमें ओटीए अपडेट भी होगा, 64-एंबिएंट केबिन लाइटिंग, एयर प्योरिफायर, एडजस्टेबल टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, लेदर सीट्स और सेकंड रो में सीटबैक टेबल शामिल जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

Kia Carens Interior Review

किआ CARENS LUXURY PLUS

किआ केरेंस के इस टॉप वेरिएंट में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, कूल्ड वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, रेन सेंसिंग वाइपर और एक स्टैंडर्ड साइज इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें स्लाइडिंग,रिक्लाइनिंग और टंबल फंक्शन वाली सेकंड रो सीट,7 स्पीड डीसीटी और 6 स्पीड ऑटोमैटिक मॉडल में पैडल शिफ्टर्स,मल्टीपल ड्राइव मोड्स के साथ एंबिएंट लाइटिंग का लिंक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

किआ CARENS सेफ्टी फीचर्स

किआ का दावा है कि कारेंस उसका देश में सबसे सेफ व्हीकल साबित होगा। इसमें 6 एयरबैग (सभी वेरिएंट्स में) इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी),एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस)ए व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Kia Carens Styling

किआ CARENS-टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

किआ ने इस नई 7 सीटर एमपीवी में 3 तरह के इंजन ऑप्शंस:1.5 लीटर पेट्रोल (115बीएचपी/144एनएम), 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140बीएचपी/242एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (115बीएचपी/250एनएम)रखे हैं जो सेल्टोस एसयूवी से लिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। वहीं 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। वहीं डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प रखे गए हैं। एआरएआई के अनुसार इसका पेट्रोल मॉडल 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज डिलीवर करेगा तो वहीं डीजल मॉडल 21.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज रिटर्न देगा। 

किआ CARENS- कॉम्पिटशन

किआ कारेंस के साइज के हिसाब से ये मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बीच की एमपीवी कार है। इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा मराजो से रहेगा वहीं मारुति सुजुकी एक्सएल6 के टॉप लाइन वेरिएंट्स और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के लोअर वेरिएंट्स को भी इससे टक्कर मिलेगी। 

यह भी पढ़ें:किआ Carens रिव्यु: पैसा वसूल है ये 7-सीटर फैमिली कार?

किआ Carens हुई लॉन्च: 8.99 लाख रुपये रखी गई शुरूआती प्राइस, फीचर्स, इंजन डीटेल्स
To Top