ऑटो इंडस्ट्री

Wagon-R से लेकर Grand i10 Nios, इस फरवरी इन टॉप हैचबैक कारों पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट

मार्च में महंगाई का दौर शुरू होने से पहले इन टॉप हैचबैक्स को सस्ते में लेने का इस महीने आखिरी मौका

एक रिपोर्ट के अनुसार देश में खुदरा महंगाई दर बढ़कर जनवरी में 7 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के टार्गेट रेंज से आगे निकल गई है। साथ ही अमेरिका-रूस की तनातनी के बीच भी क्रुड ऑयल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। यदि आप कोई नया व्हीकल लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फरवरी 2022 का महीना आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। हैचबैक कारों के लिहाज से तो ये महीना और भी अच्छा है क्योंकि काफी ब्रांड्स अपनी हैचबैक कारों पर अच्छे खासे डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। नीचे हमनें हैचबैक कारों पर मिल रहे डिस्काउंट एंड ऑफर्स का टेबुलेशन किया है जिसपर आप भी डालिए नजर:

Maruti Alto
मॉडलकैश डिस्काउंटएक्सचेंज बोनस+कॉर्पोरेट डिस्काउंट
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस35,000 रुपये तक10,000 +  5,000 रुपये तक
मारुति वैगन आर25,000 रुपये तक10,000 +  3,000 रुपये तक
डैटसन गो20,000 रुपये तक20,000 रुपये तक
डैटसन रेडी गो20,000 रुपये तक15,000 +  5,000 रुपये तक
मारुति ऑल्टो15,000 रुपये तक15,000 +  3,000 रुपये तक

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के 10 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स पर कंपनी 35000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वहीं इस कार के 12 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 12 लीटर टर्बो डीजल वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार के सीएनजी मॉडल पर कोई कैश डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है। वहीं निओस के सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये तक के कॉर्पोरेट बोनस की भी पेशकश की जा रही है। हालांकि कंपनी मॉडल ईयर 2022 पर 5000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस ऑफर कर रही है। 

मारुति वैगन आर के 12 लीटर वेरिएंट्स पर 25000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट जबकि 12 लीटर वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। इस कार के सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई छूट नहीं ​दी जा रही है। इसके अलावा इस महीने नई वैगन आर की खरीद पर आपको 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा उठाने का मौका भी दिया जा रहा है। 

Maruti WagonR Sales

डैटसन गो हैचबैक पर फरवरी 2022 में 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस की पेशकश की जा रही है। कंपनी अपनी रेडी गो कार पर भी 20,000 रुपये तक का कैश डिस्कांउट,15000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। 

मारुति की एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो की बात करें तो इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट पर 5000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट,3000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पैशकश की जा रही है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट्स पर 15000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट,15000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। हालांकि ऑल्टो सीएनजी पर इस महीने आपको कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं मिलेगा। 

Wagon-R से लेकर Grand i10 Nios, इस फरवरी इन टॉप हैचबैक कारों पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट
To Top