Keeway Benda V302C
बाइक न्यूज़

भारत में Keeway Benda V302C हुई लाॅन्च, कीमत 3.89 लाख रुपये से शुरू

Keeway ने भारत में अपना चौथा प्रोडक्ट Benda V302C बाॅबर बाइक को लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 3.89 लाख रुपये से लेकर 4.09 लाख रुपये के बीच रखी गई है। कंपनी की K-Light 250V तरह इस बाइक में भी वी ट्विन इंजन काॅन्फिग्रेशन दिया गया है और ये चीज इस समय बिल्कुल भी काॅमन नहीं है। 

Benda V302C में 298 सीसी का वी ट्विन लिक्विड कूल इंजन दिया गया है जो 29.5 बीएचपी पावरफुल है और ये 26.5 एनएम का टाॅर्क भी डिलीवर करेगा। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबाॅक्स दिया गया है। 

इस 167 किलो भारी बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क दिए गए हैं जिनका ट्रेवल 120 मिलीमीटर है वहीं रियर में ट्विन शाॅक एब्जाॅर्बर दिए गए हैं जो 42 मिलीमीटर ट्रेवल करने में सक्षम है। इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और रियर पर 240 मिलीमीटर की डिस्क ब्रेक यूनिट दी गई है। Benda V302C में कास्ट अलाॅय व्हील्स दिए गए हैं और इसके फ्रंट टायर का साइज 120/80 16 और रियर टायर साइज 150/80 15 है। 

Keeway Benda V302C Price

फीचर्स के तौर पर इस बाॅबर बाइक में फुल डिजिटल इंस्टरुमेंटेशन, ड्युअल चैनल एबीएस,ऑल एलईडी लाइटिंग, सिंगल पीस सीट और 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका सबसे यूनीक फीचर बेल्ट फाइनल ड्राइव है। 

मार्केट में इस नई बाइक का मुकाबला 2.25 लाख रुपये की कीमत में आने वाली Benelli Imperiale 400 और 5.2 लाख रुपये की कीमत में आने वाली Benelli 502C cruiser से रहेगा। इसमें तीन कलर्सः ग्रे (3.89 लाख रुपये), ब्लैक (3.99 लाख रुपये) और रेड (4.09 लाख रुपये) के ऑप्शंस दिए गए हैं।  

कीवे इस साल के आखिर तक भारत में 4 और नए माॅडल्स भी उतारेगी जिनमें एक रेट्रो स्ट्रीट क्लासिक, एक स्पोर्टी नेकेड और स्पोर्टी बाइक शामिल है। बता दें कि कंपनी के इंडियन बाइक लाइनअप में  Vieste 300 मैक्सी स्कूटर,  Sixties 300i रेट्रो स्टाइल्ड क्रूजर और Keeway K-Light 250V क्रूजर बाइक मौजूद है। 

भारत में Keeway Benda V302C हुई लाॅन्च, कीमत 3.89 लाख रुपये से शुरू
To Top