Hyundai Casper AX1 Side
कार न्यूज़

हुंडई Casper (AX1) के इंटीरियर एक्सटीरियर की नई फोटोज़ हुई लीक

हुंडई Casper भारत में हुंडई की सबसे छोटी एसयूवी कार होगी। यहां तक कि ये साइज में सेंट्रो से छोटी होगी जो  3610 मिलीमीटर लंबी, 1645 मिलीमीटर चौड़ी और 1560 मिलीमीटर उंची है। 

15 सितंबर 2021 के दिन हुंडई की अपकमिेंग माइक्रो एसयूवी कार कैस्पर का प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा। इसकी मैन्युफैक्चरिंग ग्वांगजू स्थित Gwangju Global Motors (GGM)  ऑटोमोटिव प्लांट में की जाएगी। इस प्लांट में कैस्पर की हर साल 70,000 यूनिट्स तैयार की जा सकती है। 

Hyundai Casper AX1 Front

भारत में इस कार को लॉन्च किए जाने की ऑफिशियल टाइमलाइन अभी सामने नहीं आई है। हुंडई के एसयूवी लाइनअप में वेन्यु,क्रेटा,अल्कजार और ट्यूसॉन के बाद ये 5वीं कार होगी। 

हुंडई Casper 3595 मिलीमीटर लंबी, 1595 मिलीमीटर चौड़ी और 1575 मिलीमीटर उंची कार होगी। ये भारत में हुंडई की सबसे छोटी एसयूवी कार होगी। यहां तक कि ये साइज में सेंट्रो से छोटी होगी जो  3610 मिलीमीटर लंबी, 1645 मिलीमीटर चौड़ी और 1560 मिलीमीटर उंची है। 

इस नई माइक्रो एसयूवी को सेंट्रो और ग्रैंड आई10 निओस वाले के1 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है। कैस्पर की कुछ नई फोटोज़ सामने आई है जिसमें इसका अपराइट और बॉक्सी स्टांस नजर आया है। इसके फ्रंट में ट्रायएंगुलर पैटर्न वाली ​ग्रिल और इंटीग्रेटेड राउंड शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ सर्कुलर हेडलैंप्स और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसमें ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स दिए गए है जिनका लुक काफी ज्यादा स्पोर्टी नजर आ रहा है। 

हुंडई Casper  AX1 rear

कुछ समय पहले ही हुंडई Casper के इंटीरियर की फोटोज लीक हुई है जहां इसमें व्हाइट थीम नजर आई है। इसके अलावा इस मिनी एसयूवी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर और को-पैसेंजर के लिए आर्मरेस्ट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, व्हाइट लैदर सीट्स, रियर एसी वेंट और बहुत सारे स्टोरेज स्पेस के साथ सेंट्रल कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

कैस्पर के इंडियन मॉडल में ग्रैंड आई10 निओस वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है जो 82 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क आउटपुट डिलीवर करने में सक्षम है। वहीं इस कार के लोअर वेरिएंट्स में कंपनी सेंट्रो वाले 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दे सकती है जो 68 बीएचपी की पावर और 99 एनएम का टॉर्क आउटपुट डिलीवर कर सकता है। कंपनी सभी वेरिएंट्स में 5 स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड देगी। 

रिपोर्ट्स के अनुसार कैस्पर के कोरियन वर्जन में 1.0 स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 75 बीएचपी की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रखा जाएगा। 

हुंडई Casper (AX1) के इंटीरियर एक्सटीरियर की नई फोटोज़ हुई लीक
To Top