2022 MG Hector Rear Spied
एमजी

2022 MG Hector की साफ तस्वीरें आई बाहर, इस दिवाली तक होगी लॉन्च

ब्रिटिश कारमेकर एमजी अपनी मिड साइज एसयूवी इस साल अपडेट देने की तैयारी कर रही है। इस एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल को 2022 दिवाली सीजन तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इसकी बिना किसी कवर के तस्वीरें सामने आई है। इसकी फ्रंट ग्रिल और हेडलैंप क्लसटर में अपडेट्स नजर आ रहे हैं। स्पॉट किया गया मॉडल ग्रे कलर के साथ रेड स्ट्रिप में नजर आया है और ये रेड​ स्ट्रिप फॉगलैंप असेंबल के दोनों सिरों को टच कर रही है। इसके टेललैंप्स यूनिट में अपडेट नजर आ सकते हैं। 

इसकी ऑफिशियल डीटेल्स से भी अभी पर्दा नहीं उठा है। 2022 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में कंपनी Level 2 Advanced Driver Assistance Systems (ADAS) का फीचर दे सकती है। ये टेक्नोलॉजी एस्टर एसयूवी में भी पेश की जा चुकी है। 

2022 MG Hector Front Spied

इस टेक्नोलॉजी के तहत आगे की फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, लेन असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एडीएएस का फीचर इस कार के टॉप वेरिएंट Savvy में ही दिया जाएगा। एस्टर की तरह नई हेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्ट के साथ अपडेटेड डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर और बेहतर यूजर इंटरफेस के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। 

इस कार में मैकेनिकल पार्ट पर कम ही अपडेट्स नजर आएंगे। ऐसे में पहले की तरह इसमें 2022 एमजी हेक्टर एसयूवी में 1.5 लीटर,4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस मिलना जारी रहेंगे। इसमें दिया जाने वाला पेट्रोल इंजन का आउटपुट 141 बीएचपी और 250 एनएम है। वहीं डीजल इंजन 168 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड सेटअप का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके तहत 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और एक 48 वोल्ट का सिस्टम दिया गया है। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रखा गया है। 1.5 लीटर पेट्रोल वेरिएंट्स में सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। आने वाले कुछ महीनों में एमजी हेक्टर 2022 की कुछ और डीटेल्स सामने आने की पूरी संभावना है।  

Source

2022 MG Hector की साफ तस्वीरें आई बाहर, इस दिवाली तक होगी लॉन्च
To Top