Hyundai grand i10 Nios
ऑटो इंडस्ट्री

भारत में उपलब्ध ये Fuel Efficient CNG Cars जो देती है जबरदस्त माइलेज

अभी देश की राजधानी दिल्ली की ही बात करें तो यहां सीएनजी की रेट 46.60 प्रति किलोग्राम चल रही है जबकि पेट्रोल की प्राइस 102 प्रति लीटर चल रही है।

भारत में पिछले कुछ सालों से सीएनजी कारों की खरीद में जबरदस्त उछाल आया है। इसका एक बड़ा कारण पेट्रोल डीजल के बेतहाशा बढ़ते दामों को भी माना जा सकता है। दूसरी तरफ सीएनजी कार लेने का सबसे बड़ा फायदा इनका काफी ज्यादा माइलेज फ्रेंडली होना भी है। अभी देश की राजधानी दिल्ली की ही बात करें तो यहां सीएनजी की रेट 46.60 प्रति किलोग्राम चल रही है जबकि पेट्रोल की प्राइस 102 प्रति लीटर चल रही है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे देश में बिक्री के लिए उपलब्ध टॉप सीएनजी मॉडल्स के बारे में जो हैं काफी ज्यादा माइलेज फ्रेंडली। 

1.मारुति सुजुकी WagonR  

भारत में मारुति वैगन आर का सीएनजी मॉडल काफी बिकता है। इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दिया गया है। इसका पूरा स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है। 

इंजन1.0-लीटर पेट्रोल
अधिकतम पावर60बीएचपी(सीएनजी), 68बीएचपी(पेट्रोल)
अधिकतम टॉर्क78एनएम (सीएनजी), 90एनएम (पेट्रोल)
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल
माइलेज32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम
सीएनजी टैंक केपेसिटी60-लीटर

वैगन आर सीएनजी केवल दो वेरिएंट्स: LXi और LXi Optional में उपलब्ध है। इन दोनों वेरिएंट्स की प्राइस क्रमश: 5.70 लाख रुपये और 5.77 लाख रुपये है। 

2. मारुति सुजुकी Alto 

Maruti Alto

एंट्री लेवल सेगमेंट में मारुति ऑल्टो सबसे अफोर्डेबल सीएनजी कार है। इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन दो वेरिएंट्स: LXi और LXi (O) में उपलब्ध है जिनकी प्राइस क्रमश: 4.66 लाख रुपये और 4.70 लाख रुपये है। इसके सीएनजी वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से है:

इंजन0.8-लीटर पेट्रोल
अधिकतम पावर40बीएचपी(सीएनजी), 47बीएचपी(पेट्रोल)
अधिकतम टॉर्क60एनएम (सीएनजी), 69एनएम (पेट्रोल)
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल
माइलेज31.59किलोमीटर प्रति किलोग्राम
सीएनजी टैंक केपेसिटी60-लीटर

3.मारुति सुजुकी S-Presso  

Maruti S-Presso CNG

मारुति की एसयूवी कारों जैसे लुक्स वाली एस प्रेसो कार भी सीएनजी वर्जन में उपलब्ध है। इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दिया गया है जो 60 बीएचपी की पावर और 78 एनएम का टॉर्क डिलीवर करता है। इसका स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है: 

इंजन1.0-लीटर पेट्रोल
अधिकतम पावर60बीएचपी(सीएनजी), 68बीएचपी(पेट्रोल)
अधिकतम टॉर्क78एनएम (सीएनजी), 90एनएम (पेट्रोल)
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल
माइलेज31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम
सीएनजी टैंक केपेसिटी55-लीटर 

4.हुंडई Santro 

Hyundai Santro CNG

हुंडई की एंट्री लेवल कार सेंट्रो के दो वेरिएंट्स:Magna और Sportz में उपलब्ध है। इन दोनों वेरिएंट्स की प्राइस क्रमश: 5.92 लाख रुपये और 6.06 लाख रुपये है। 

इंजन1.1-लीटर पेट्रोल
अधिकतम पावर60बीएचपी(सीएनजी), 69बीएचपी(पेट्रोल)
अधिकतम टॉर्क85एनएम (सीएनजी), 99एनएम (पेट्रोल)
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल
माइलेज30.48किलोमीटर प्रति किलोग्राम
सीएनजी टैंक केपेसिटी60-लीटर

5.मारुति सुजुकी Celerio

Maruti Celerio

मारुति सिलेरियो में वैगन आर वाला पावरट्रेन ही दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ 60 लीटर का फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दिया गया है। ये किट इस कार के मिड वेरिएंट्स  Celerio- VXi और VXi (O) में ही दिया गया है। इन दोनों वेरिएंट्स की प्राइस क्रमश: 5.95 लाख रुपये और 6.00 लाख रुपये है। 

इंजन1.0-लीटर पेट्रोल
अधिकतम पावर60बीएचपी(सीएनजी), 68बीएचपी(पेट्रोल)
अधिकतम टॉर्क78एनएम (सीएनजी), 90एनएम (पेट्रोल)
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल
माइलेज30.47किलोमीटर प्रति किलोग्राम
सीएनजी टैंक केपेसिटी60-लीटर

6. हुंडई Grand i10 Nios 

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है। इसके सीएनजी मॉडल की प्राइस 6.84 लाख रुपये और 7.38 लाख रुपये है। इसका स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से है:

इंजन1.2-लीटर पेट्रोल
अधिकतम पावर69बीएचपी(सीएनजी), 83बीएचपी(पेट्रोल)
अधिकतम टॉर्क95एनएम (सीएनजी), 113एनएम (पेट्रोल)
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल
माइलेज28.5किलोमीटर प्रति किलोग्राम
सीएनजी टैंक केपेसिटी60-लीटर

7.हुंडई Aura

हुंडई की सब 4 मीटर सेडान में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन मौजूद है। हालांकि ये निओस के मुकाबले थोड़ा कम माइलेज डिलीवर करती है। ऑरा सीएजनी की प्राइस 7.52 लाख रुपये है। 

8.मारुति सुजुकी Dzire Tour S 

टूर एस मारुति की सब कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर का एक फ्लीट वर्जन है जो केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध है। इसकी प्राइस 6.36 लाख रुपये और 6.40 लाख रुपये है। 

इंजन1.2-लीटर पेट्रोल
अधिकतम पावर71बीएचपी(सीएनजी), 83बीएचपी(पेट्रोल)
अधिकतम टॉर्क95एनएम (सीएनजी), 113एनएम (पेट्रोल)
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल
माइलेज26.55 किलोमीटर प्रति किलोग्राम
सीएनजी टैंक केपेसिटी55-लीटर 

9.मारुति सुजुकी Ertiga 

Maruti Ertiga DIesel

मारुति की अर्टिगा एमपीवी भी सीएनजी किट के साथ उपलब्ध है जो शानदार माइलेज डिलीवर करती है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दिया गया है मगर सीएनजी मोड पर ये कम पावर डिलीवर करता है। 

इंजन1.5-लीटर पेट्रोल
अधिकतम पावर92बीएचपी(सीएनजी), 105बीएचपी(पेट्रोल)
अधिकतम टॉर्क122एनएम (सीएनजी), 138एनएम (पेट्रोल)
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल
माइलेज26.08 किलोमीटर प्रति किलोग्राम
सीएनजी टैंक केपेसिटी60-लीटर

10.हुंडई Xcent Prime

ये कार अब केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी इसकी जगह पहले ही ऑरा सेडान को लॉन्च कर चुकी है। हुंडई एक्सेंट प्राइम सीएनजी की प्राइस 7.20 लाख रुपये है। 

इंजन1.2-लीटर पेट्रोल
अधिकतम पावर66.3बीएचपी(सीएनजी), 81.6बीएचपी(पेट्रोल)
अधिकतम टॉर्क98एनएम (सीएनजी), 110एनएम (पेट्रोल)
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल
माइलेज25.4 किलोमीटर प्रति किलोग्राम
सीएनजी टैंक केपेसिटी65-लीटर 

भारत में उपलब्ध ये Fuel Efficient CNG Cars जो देती है जबरदस्त माइलेज
To Top