new Hyundai Tucson India Launch
कार न्यूज़

New Creta से लेकर Ioniq 5, हुंडई 1 साल में उतारेगी ये 4 नई SUVs

कोरियर कारमेकर हुंडई मोटर्स ने हाल ही में अपनी वेन्यू सब 4 मीटर एसयूवी कार के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है। इसके स्टाइलिंग और इंटीरियर को कंपनी ने कॉस्मैटिक अपडेट दिया है। आने वाले कुछ ही महीनों के भीतर हुंडई वेन्यू के परफॉर्मेंस ओरिएंटेड स्पोर्टी वर्जन N-Line को भी बाजार में उतारा जाएगा। इसके अलावा आने वाले एक साल तक कंपनी मार्केट में 4 नई एसयूवी कारें लेकर आएगी। कौनसी है हुंडई की ये सालभर में लॉन्च होने वाली 4 नई एसयूवी,इस बारे में आप ज्यादा जानेंगे आगे:

नई हुंडई TUCSON

New Hyundai Tucson 7-seater

13 जुलाई 2022 के दिन हुंडई की ओर से ट्यूसॉन एसयूवी के लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन से पर्दा उठाया जाएगा। इस लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल का व्हीलबेस साइज 2756 मिलीमीटर होगा जिससे सेकंड रो में ज्यादा स्पेस और यूरोपियन मॉडल के मुकाबले बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। न्यू जनरेशन हुंडई ट्यूसॉन में ब्रांड की नई ‘Sensuous Sportiness’ डिजाइन लेंग्वेज नजर आएगी। ये डिजाइन थीम नई वेन्यू और क्रेटा फेसलिफ्ट को भी दी गई है। इसके अलावा इसमें फुल इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ यूनीक स्टाइल वाली पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल दी जाएगी। इसके बैक पोर्शन में फुल विड्थ एलईडी बार से कनेक्ट होने वाली क्वाड टेललाइट्स,डायमंड टेक्सचर के साथ नया बंपर और फॉक्स स्किड प्लेट जैसे एलिमेंट्स भी नजर आएंगे। 

नई हुंडई ट्यूसॉन के डैशबोर्ड पर इसबार काफी कम बटन नजर आएंगे। इसके अलावा इसमें डुअल-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जिसमें से एक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए 10.3 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी। फीचर्स के तौर पर इसमें हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 2022 हुंडई ट्यूसॉन में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस रखे जा सकते हैं। इनमें 150 बीएचपी पावरफुल 2.0 लीटर पेट्रोल और 182 बीएचपी पावरफुल 2.0 लीटर डीजल इंजन शामिल है। जहां पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा तो वहीं डीजल इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। 

हुंडई CRETA FACELIFT

2023 Hyundai Creta facelift

इस फाइनेंशियल ईयर यानी मार्च 2023 से पहले हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च किए जाने की प्लानिंग है। कंपनी इसे 2023 ऑटो एक्सपो के दौरान भी लॉन्च कर सकती है। इसका डिजाइन और फीचर्स इंडोनेशियन मॉडल से इंस्पायर्ड हो सकते हैं। 2023 हुंडई क्रेटा क्रेटा फे​सलिफ्ट का केबिन डिजाइन और डैशबोर्ड लेआउट मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा। इस एसयूवी में हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इस टेक्नोलॉजी के तहत स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग, स्टोलन व्हीकल इमोबिलाइजेशन और एक वैलेट पार्किंग मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। नई क्रेटा कार में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया जा सकता है। वहीं इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.5 लीटर टर्बो डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। इन इंजन के साथ मौजूदा मॉडल वाले ही ट्रांसमिशन ऑप्शंस रखे जाएंगे। 

हुंडई KONA EV FACELIFT

Hyundai Kona EV Facelift

हुंडई 2022 में कोना ईवी को मिड लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट देने की तैयारी कर रही है। इंटरनेशनल मार्केट्स में इसे पहले ही अपडेट दिया जा चुका है और यहां भी इसी तर्ज पर इसके नए मॉडल में कॉस्मैटिक डिजाइन चेंज और फीचर अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। इस नई इलेक्ट्रिक कार में नए डिजाइन के हेडलैंप्स,नया 10.25 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट कंसोल,वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम,अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी,ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंस,सेफ एग्जिट वॉर्निंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा नई कोना ईवी में 39 केडब्ल्यूएच बैट्री और 136 बीएचपी की पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। वहीं कंपनी इसमें बड़े बैट्री पैक का ऑप्शन भी दे सकती है। 

हुंडई IONIQ 5

Hyundai Ioniq 5 India

हुंडई मोटर्स भारत में आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार को 2022 की दूसरी छमाही तक लॉन्च करने का कंफर्मेशन दे चुकी है। इसे E-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है जिसपर अलग अलग बॉडी स्टाइल वाली कारें बनाई जा सकती हैं। इस कार को यहां पूरी तरह से इंपोर्ट कर बेचा जाएगा। आयोनिक 5 सिंगल मोटर और ड्युअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इनका पावर एवं टॉर्क आउटपुट क्रमश: 169 बीएचपी/350 एनएम और 306 बीएचपी/605 एनएम है। सिंगल मोटर वर्जन को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 8.5 सेकंड लगेंगे तो वहीं ड्युअल मोटर वर्जन को इसी काम के लिए मात्र 5.2 सेकंड लगेंगे। इसकी इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटे बताई गई है। इस कार में दो तरह के बैट्री पैक 72.6kWh और 58kWh के ऑप्शंस दिए गए हैं जिन्हें एकबार में फुल चार्ज करने के बाद इस कार को क्रमश: 481 किलोमीटर और 385 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है।

New Creta से लेकर Ioniq 5, हुंडई 1 साल में उतारेगी ये 4 नई SUVs
To Top