Toyota Hyryder Variant-Wise Features
ऑटो इंडस्ट्री

Vitara से लेकर न्यू जनरेशन Creta, 2022-23 तक लॉन्च होंगी ये 4 नई कॉम्पैक्ट SUV कारें

आने वाले कुछ महीनों के भीतर भारत में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की रेंज उतारी जाएगी। तेजी से पॉपुलर हो रहे इस सेगमेंट में कुछ ब्रांड न्यू कारों के साथ मौजूदा कारों के न्यू जनरेशन मॉडल बाजार में उतारे जाएंगे। इन अपकमिंग नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की पूरी डीटेल्स आपको मिलेंगी आगे:

1. टोयोटा HYRYDER – अगस्त में होगी लॉन्च

Toyota Hyryder Colours

जापानी कारमेकर टोयोटा नई अर्बन क्ररूजर हाइराइडर एसयूवी को अगस्त 2023 तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये कार टोयोटा के कर्नाटका स्थित बिदाड़ी प्लांट में तैयार किया जाएगा। इच्छुक ग्राहक टोयोटा की ऑथोराइज्ड डीलरशिप्स पर 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करा सकते हैं। नई टोयोटा हाइराइडर एसयूवी को सुजुकी के ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जिसपर ब्रेजा,एस क्रॉस और विटारा का ग्लोबल मॉडल भी तैयार किया जा चुका है। इस एसयूवी में दो तरह के पेट्रोल इंजन: 1.5 लीटर K15C ड्युअल जेट पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के ऑप्शंस मिलेंगे। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसके हाइब्रिड वर्जन में e-CVT गियरबॉक्स दिया जाएगा। 

2. मारुति सुजुकी VITARA – अगस्त में होगी लॉन्च

New Maruti Suzuki Vitara

मारुति सुजुकी 20 जुलाई 2022 के दिन मारुति विटारा एसयूवी से पर्दा उठाएगी। ये भी टोयोटा अर्बन क्ररूजर हाइराइडर की तरह सुुजुकी के ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। इस नए मॉडल में कंपोनेंट्स,फीचर्स और इंजन मैकेनिज्म टोयोटा की नई मिड साइज एसयूवी से लिए जाएंगे। हालांकि इसका डिजाइन और इंटीरियर टोयोटा की एसयूवी से अलग होगा। नई विटारा एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन के दो वर्जन माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड उपलब्ध होंगे। मारुति सुजुकी इस कार की प्राइस से अगस्त 2022 तक पर्दा उठा सकतीहै। इसे मारुति की नेक्सा चेन ऑफ डीलरशिप्स के जरिए बेची जाएगी। 

3. हुंडई CRETA FACELIFT

2023 Hyundai Creta facelift

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हुंडई अपनी काफी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान शोकेस कर सकती है। हालांकि इस बारे में हुंडई की ओर से अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है। बता दें कि नई क्रेटा कुछ चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका फ्रंट डिजाइन न्यू जनरेशन ट्यूसॉन एसयूवी से इंस्पायर्ड है। इसमें इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ नई ‘parametric grille’,स्लिम और वाइड एयर इनलेट के साथ नया बंपर,शार्प क्रीज लाइन के साथ अपडेटेड टेलगेट और नई एलईडी टेललाइट्स दी जाएगी। हुंडई ने क्रेटा के नए मॉडल में टेललाइट्स को कनेक्ट करने वाली एलईडी बार को हटा दिया है और अब मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसके अपडेटेड मॉडल का बैक लुक काफी प्लेन नजर आएगा। 

नई क्रेटा फेसलिफ्ट में अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ हुंडई की अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इसके अलावा इसके नए मॉडल में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया जा सकता है। 

मैकेनिकल पार्ट पर हुंडई क्रेटा में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें कंपनी पहले की तरह 1.5 लीटर नैचुरली ​एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.4 टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दे सकती है। मौजूदा मॉडल की तरह क्रेटा 2023 में टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की ही पेशकश की जाएगी। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के ऑप्शंस भी दिए जाएंगे। 

4.किआ SELTOS FACELIFT

2023 Kia Seltos launch

किआ ने हाल ही में इंटरनेशनल मार्केट में सेल्टोस एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठाया है। इस कार को कोरिया में आयोजित होने वाले बुसान मोटर शो में शोकेस भी किया जाएगा। इस नए मॉडल को 2022 के आखिर तक या 2023 की शुरूआत तक लॉन्च किया जा सकता है। किआ सेल्टोस की बिना किसी कवर के पहली तस्वीर सामने आ चुकी है। काफी हद तक ये इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध Sportage एसयूवी जैसी लग रही है जिसे किआ की नई “Opposites United” डिजाइन फिलोसॉफी के मुताबिक तैयार किया गया है। इस कार के फ्रंट प्रोफाइल में ग्रिल को अपडेट किया गया है जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले इस बार थोड़ी नीचे की ओर पोजिशन की गई है। ग्रिल के दोनों सिरो पर नए इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ नए एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं।

इस कार के फ्रंट बंपर को भी अपडेट दिया गया है जहां अब एक बड़ी एयरडैम और अलग तरह की फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है। हालांकि इसमें मौजूदा मॉडल वाले ही वर्टिकल लाइटिंग फॉगलैंप्स दिए गए हैं। इसका साइड प्रोफाइल भी मौजूदा मॉडल जैसा नजर आ रहा है,हालांकि नए मॉडल में स्टार पैटर्न वाले 18 इंच मशीन कट ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दे दिए गए हैं। इसके इंडियन मॉडल में 17 इंच की यूनिट दी जा सकती है। बैक पोर्शन की बात करें तो नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में एक फुल विड्थ लाइट बार से कनेक्ट होने वाले नए वर्टिकली ओरिएंटेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है। इसके रियर बंपर को बड़ी बैश प्लेट,एग्जॉस्ट आउटलेट्स और नए फॉगलैंप्स देकर अपडेट किया गया है। इस कार के साइज में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है। हालांकि फे​​सलिफ्ट अपडेट के तहत कंपनी इसमें ड्युअल टोन शेड्स समेत कुछ नए कलर्स के ऑप्शंस दे सकती है। नई सेल्टोस में किआ  अपडेटेड UVO connected car suite और ADAS (Advanced Driver’s Assistance System) का फीचर देे सकती है। नई किआ सेल्टोस 2023 के इंडियन वर्जन में मैकेनिकल अपडेट्स मिलने की संभावना काफी कम है। इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ही ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसके अलावा इन इंजन के साथ मौजूदा गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन ही रखे जाएंगे। 

Vitara से लेकर न्यू जनरेशन Creta, 2022-23 तक लॉन्च होंगी ये 4 नई कॉम्पैक्ट SUV कारें
To Top