BMW G310 RR Price
बाइक न्यूज़

BMW G310 RR भारत में लॉन्च: कीमत 2.85 लाख रुपये

बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने आखिरकार नई फुल फेयरिंग वाली BMW G310 RR बाइक भारत में लॉन्च कर दी है। एंट्री लेवल कैटेगरी में G310R और G310 GS के बाद ये कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट है। कंपनी ने इस नई बाइक की कीमत 2.85 लाख रुपये रखी गई है और ये TVS Apache RR 310 से मात्र 20,000 रुपये ज्यादा महंगी है जिसकी कीमत 2.65 लाख रुपये है। 

नई BMW G310 RR का सीधा मुकाबला Kawasaki Ninja 300, KTM RC 390 और TVS Apache RR 310 से रहेगा। इच्छुक ग्राहक इस नई बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल को ऑनलाइन या ऑथोराइज्ड बीएमडब्ल्यू डीलरशिप्स पर जाकर बुक करा सकते हैं। बीएमडब्ल्यू इस बाइक के साथ 3 फाइनेंस ऑप्शंस: Standard, Balloon और Bullet की पेशकश कर रही है। नई G310RR की मंथली ईएमआई स्कीम 3,999 रुपये से शुरू होगी और इसपर अधिकतम लोन 84 महीने का निर्धारित किया गया है। 

बीएमडब्ल्यू G310 RR कीमत 

Standard – 2.85 लाख रुपये
Style Sport – 2.99 लाख रुपये

नई बीएमडब्ल्यू G310 RR में दो कलर्स: व्हाइट और ब्लैक की चॉइस दी गई है। ये नई बाइक काफी हद तक Apache 310 जैसी लग रही है। हालांकि इसमें बीएमडब्ल्यू ने अपने ग्राफिक्स और स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें ड्युअल हेडलैंप सेटअप,फ्रंट काउल में इंटी​ग्रेट हो रहे कॉम्पैक्ट रियर व्यू मिरर्स और विंड ब्लास्ट से बचाने के लिए विंडस्क्रीन का फीचर दिया गया है। इस नई बाइक में स्पोर्टी राइडिंग स्टांस के लिए नीचे सेट किया गया,पुलबैक हैंडलबार और रियर सेट फुट पैग्स दिए गए हैं। इसके फ्यूल टैंक का शेप  Apache RR 310 जैसा है। इसके अलावा इसमें स्प्लिट डिजाइन की सीट,अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और एलिवेटेड टेल दिया गया है। 

BMW G310 RR Specs

न्यू बीएमडब्ल्यू जी310 आर बाइक में गोल्ड फिनिशिंग वाले यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर पर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच एफटीएफ इंस्टरुमेंट कंसोल भी दिया गया है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए राइडर कॉल अलर्ट्स,मैसेज नोटिफिकेशंस और टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे मल्टीपल फीचर्स को एक्सेस कर पाएगा। 

BMW G310 RR स्पेसिफिकेशन

इस स्पोर्ट्स बाइक में 300 मिलीमीटर के फ्रंट डिस्क और 240 मिलीमीटर के रियर डिस्क ब्रेक्स के साथ ड्युअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें 312.2 सीसी का लिक्विड कूल्ड,रिवर्स इन्क्लाइंड मोटर इंजन दिया गया है जो अपाचे आरआर310 में भी दिया गया है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से पेयर्ड ये इंजन 34 पीएस की पावर और 27.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच और 4 राइडिंग मोड्स:  Sport, Track, Rain और Urban दिए गए हैं। रेन या अर्बन मोड पर स्विच करने से पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमश: 25.8 पीएस और 25 एनएम तक गिर जाएगा। 

ट्रैक और स्पोर्ट मोड पर ये नई बाइक 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ राइड की जा सकती है। रेन और अर्बन मोड पर इसकी टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटे के लिए लिमिटेड है। इसका कर्ब वेट 174 किलोग्राम है और सीट हाइट 811 मिलीमीटर है। इस बाइक में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है। इसके फ्रंट और रियर में 17 इंच व्हील्स पर क्रमश: 110/70 और 150/60 सेक्शन के टायर चढ़ें हैं। 

BMW G310 RR भारत में लॉन्च: कीमत 2.85 लाख रुपये
To Top