Hyundai Stargazer MPV Rendered
कार न्यूज़

हुंडई Stargazer MPV जल्द होगी लॉन्च, इंडोनेशिया में इसकी प्राइस हुई लीक

संभावित तौर पर Hyundai Stargazer  नाम से आने वाली ये कार सबसे पहले इंडोनेशिया में की जाएगी लॉन्च

हुंडई इस समय इंडोनेशिया की सड़कों पर एक 3 रो एमपीवी कार को टेस्ट कर रही है। संभावित तौर पर Hyundai Stargazer  नाम से आने वाली ये कार सबसे पहले इंडोनेशिया में ही लॉन्च की जाएगी। ये कार भारत में भी लॉन्च की जा सकती है जिसकी आधिकारिक पुष्टि हुंडई की ओर से अभी की जानी बाकी है। 

इंडोनेशियन मीडिया ने दावा किया है कि नई हुंडई स्टारगेजर एमपीवी का मुकाबला टोयोटा Avanza और Xpander से होगा। यहां तक कि हुंडई स्टारगेजर को अप्रैल 2022 में डीकेआई जकार्ता मोटर व्हीकल सेल्स वेल्यु की वेबसाइट पर लिस्ट भी किया जा चुका है। 

Hyundai Stargazer Spied

इसके अलावा इस नई एमपीवी कार की इंडोनेशिया में प्राइस भी लीक हो गई है। वेबसाइट का दावा है कि इस 3 रो एमपीवी को वहां 4 ट्रिम्स: Active, Trend, Style और Prime में उतारा जाएगा। इस एमपीवी की प्राइस 155,000,000 इंडोनेशियन रूपिया से लेकर 202,000,000 इंडोनेशियन रूपिया के बीच रखी जाएगी। यानी इंडियन करेंसी के अनुसार इसकी कीमत 8.23 लाख रुपये से लेकर 10.72 लाख रुपये के बीच होगी। 

स्टारगेजर एमपीवी के एक्टिव ट्रिम में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए जाएंगे वहीं स्टाइल और प्राइम केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में उपलब्ध रहेंगे। 

वेरिएंट के अनुसार इसकी लीक हुई प्राइसिंग इस प्रकार से है:

Stargazer Active MT – 155,000,000 इंडोनेशियन रुपिया (इंडियन करेंसी के अनुसार लगभग 8.23 लाख रुपये)
Stargazer Active AT – Rp164,000,000 इंडोनेशियन रुपिया (इंडियन करेंसी के अनुसार लगभग 8.70 लाख रुपये)
Stargazer Trend MT – 167,000,000 इंडोनेशियन रुपिया (इंडियन करेंसी के अनुसार लगभग 8.86 लाख रुपये)
Stargazer Trend AT – 176,000,000 इंडोनेशियन रुपिया (इंडियन करेंसी के अनुसार लगभग 9.34 लाख रुपये)
Stargazer Style AT – 189,000,000 इंडोनेशियन रुपिया (इंडियन करेंसी के अनुसार लगभग 10 लाख रुपये)
Stargazer Prime AT – 202,000,000 इंडोनेशियन रुपिया (इंडियन करेंसी के अनुसार लगभग 10.72 लाख रुपये)

नई हुंडई स्टारगेजर की स्टाइलिंग एक ट्रेडिशनल 3 रो एमपीवी जैसी ही है और इसका साइज Mitsubishi Xpander के बराबर है। ये कंपनी के इंडोनेशिया में बने नए प्लांट में तैयार होने वाला पहला मॉडल भी होगा। इसकी लंबाई 4.5 मीटर होगी और इस मोर्चे पर ये अल्कजार के बराबर होगी। कैब फॉरवर्ड बॉडी स्टाइल वाली इस एमपीवी में स्पिल्ट हेडलैंप्स सेटअप,न्यू जनरेशन ट्यूसॉन से इंस्पायर्ड यूनीक स्टाइल्ड ग्रिल,शार्क फिन एंटीना और स्लोपिंग रूफलाइन जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे। 

कुछ लीक हुई फोटोज़ में हुंडई स्टारगेज में यूनीक लुक वाले 7 स्पोक अलॉय व्हील्स भी नजर आए थे। ये कार 6 और 7 सीटर लेआउट में पेश की जा सकती है। इसके अलावा इंटीरियर में क्रेटा/अल्कजार वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही इसमें हुंडई स्मार्टसेंस फीचर भी दिया जा सकता है। 

नई हुंडई स्टारगेजर में स्मार्टस्ट्रीम 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो क्रेटा में भी दिया गया है। ये इंजन 113.4 बीएचपी की पावर और 143.8 एनएम का पीक टॉर्क निकालने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और IVT (Intelligent Variable Transmission). नाम का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। इस एमपीवी के इंडियन मॉडल में 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन की चॉइस भी दी जा सकती है जो 113 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसमें 138 बीएचपी के पावर आउटपुट वाला 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। 

हुंडई Stargazer MPV जल्द होगी लॉन्च, इंडोनेशिया में इसकी प्राइस हुई लीक
To Top