Carens Vs XL6 Vs Carens
कार न्यूज़

हुंडई Stargazer Vs मारुति Ertiga XL6 Vs किआ Carens – MPV कंपेरिजन

भारत में एमपीवी कारों की सेल्स में एकाएक इजाफा होने लगा है। जून 2022 में 10,423 यूनिट्स बिक्री के साथ मारुति अर्टिगा देश की टॉप सेलिंग एमपीवी कारों में से एक रही। जून 2022 में ही किआ कारेंस एमपीवी को भी शानदार 7895 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ था। कुल मिलाकर देश में इस सेगमेंट से कुल 25,000 यूनिट्स एमपीवी कारों की बिक्री हुई। डिमांड में तेजी आने के बावजूद ये ऐसा सेगमेंट है जिसमें खुद को लंबे समय तक स्थापित कर पाना आसान नहीं है। यहां टाटा आरिया,रेनो लॉजी और महिंद्रा मराजो जैसी कारें फेल हो चुकी है। हालांकि भारत में नई नवेली किआ कारेंस को लॉन्च होते हुए शानदार बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं।

कारेंस को मिली पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही ​हुंडई भी एमपीवी सेगमेंट में एक नई कार लॉन्च करने का मौका ढूंढ रही है। कंपनी यहां अपनी Stargazer MPV उतार सकती है जिसका सीधा मुकाबला किआ कारेंस और मारुति अर्टिगा एवं एक्सएल6 से रहेगा। 

Hyundai Stargazer Vs Kia Carens

हमनें यहां साइज,पावरट्रेन और संभावित प्राइस को रखते हुए इन तीनों कारों को एक दूसरे से कंपेयर किया है जिसके बारे में आप जानेंगे आगे:

हुंडई  Stargazer Vs मारुति Ertiga XL6 Vs किआ Carens –साइज कंपेरिजन

हुंडई स्टारगेजर2022 मारुति सुजुकी एक्सएल6किआ कारेंस
लंबाई44604445 मिलीमीटर4540 मिलीमीटर
चौड़ाई17801775 मिलीमीटर1800 मिलीमीटर
उंचाई16901755 मिलीमीटर1700 मिलीमीटर
व्हीलबेस27802740 मिलीमीटर2780 मिलीमीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस180 मिलीमीटर195 मिलीमीटर
टायर साइज205/55/R16195/60 R16205/65 R16
कर्ब वेट1209 किलोग्राम12001221
बूट स्पेस200 लीटर 209 लीटर 216 लीटर
थर्ड रो फोल्ड करने के बाद एक्सट्रा बूट स्पेस585 लीटर 550 लीटर 645 लीटर

स्टारगेजर काफी प्रीमियम प्रोडक्ट के तौर पर भारत में पेश की जाएगी। ये 3 रो एमपीवी 4460 मिलीमीटर,1780 मिलीमीटर चौड़ी और 1695 मिलीमीटर उंची है और इसका व्हीलबेस साइज 2780 मिलीमीटर है। इसमें 200 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है और थर्ड रो की सीट फोल्ड करने के बाद ये 585 लीटर हो जाता है। इस एमपीवी का कर्ब वेट 1209 किलोग्राम है। इसके मुकाबले किआ कारेंस एक बड़ी एमपीवी है जो 4540 मिलीमीटर लंबी,1800 मिलीमीटर चौड़ी और 1700 मिलीमीटर उंची कार है। इस कार का व्हीलबेस साइज 2780 मिलीमीटर है। वहीं मारुति एक्सएल6 4445 मिलीमीटर लंबी,1775 मिलीमीटर चौड़ी और 1700 मिलीमीटर उंची कार है। इसका व्हीलबेस साइज 2740 मिलीमीटर है। 

Hyundai Stargazer Design

इन तीनों कारों में से किआ कारेंस का साइज सबसे ज्यादा है और एक्सएल6 सबसे छोटी है। वहीं नई स्टारगेजर इस मोर्चे पर इन दोनों के बीच कहीं नजर आती है। डिजाइन की बात करें तो कारेंस और एक्सएल6 को एसयूवी इंस्पायर्ड क्रॉसओवर लुक मिला है। मगर स्टारगेजर को एक अलग डिजाइन थीम दी गई है। ये कुछ कुछ Toyota Picnic, Renault Scenic और Renault Escape जैसी ग्लोबल कारों जैसी नजर आती है। स्टारगेजर के डिजाइन पर लोगों की दो राय बन सकती है या तो ये किसी को पसंद आएगी या फिर बिल्कुल भी नहीं। 

हुंडई  Stargazer Vs मारुति Ertiga XL6 Vs किआ Carens-इंजन स्पेसिफिकेशन एवं प्राइस 

मॉडलहुंडई स्टारगेजरमारुति एक्सएल6किआ केरेंस
इंजन टाइप1.5 लीटर,4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड 1.5 लीटर,4 सिलेंडर K15C ड्युअल जेट पेट्रोल1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल/1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल 
पावर115 बीएचपी103 बीएचपी115 बीएचपी/140 बीएचपी
टॉर्क144 एनएम136.8 बीएचपी144 एनएम/ एनएम/242 एनएम
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल5 स्पीड मैनुअल/6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक6 स्पीड मैनुअल/7 स्पीड डीसीटी (केवल टर्बो मॉडल्स)
प्राइस12.9 लाख रुपये से लेकर 16.4 लाख रुपये*11.29 लाख रुपये से लेकर 14.55 लाख रुपये9.60 लाख रुपये से लेकर 17.5 लाख रुपये

इंजन ऑप्शंस की बात करें तो इसके इंडोनेशियन वर्जन में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएंट टांसमिशन ​के ऑप्शंस रखे गए हैं। इस एमपीवी की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 40 लीटर है। ये इंजन सेल्टोस,क्रेटा,कारेंस जैसी कारों में भी दिया गया है। इसके इंडियन वर्जन में 115 बीएचपी पावरफुल 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.5 लीटर टर्बो डीजल और 140 पीएस पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन दिए जा सकते हैं। ये इंजन ऑप्शंस कारेंस में भी दिए गए हैं। 

दूसरी तरफ मारुति एक्सएल6 में 102 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

2022 Maruti XL6 Vs Kia Carens

फीचर्स एवं लॉन्च डीटेल्स

नई स्टारगेजर और कारेंस में 6 एवं 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शंस दिए गए हैं जबकि एक्सएल6 एक 6 सीटर एमपीवी है। स्टारगेजर में भी कारेंस की तरह सेकंड रो पर बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए रीट्रेक्टेबल टेबल,वायरलेस चार्जर,एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले,4.2 इंच डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एडवांस्ड ड्राइविंग सिस्टम के तहत इसमें फॉरवर्ड कॉलिजन अवॉयडेंस असिस्ट,लेन कीप असिस्ट,ब्लाइंड स्पॉट कॉलिजन अवॉयडेंस असिस्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिजन अवॉयडेंस असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के तहत नई स्टारगेजर में ब्लूलिंक में स्टोलन व्हीकल नोटिफिकेशन एंड स्टोलन व्हीकल ट्रेकिंग,स्टोलन व्हीकल इमोबिलाइजेशन,ऑटो कॉलिजन नोटिफिकेशन, एसओएस/इमरजेंसी असिस्टेंस, रोडसाइड असिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

भारत में लॉन्च होने पर नई स्टारगेजर में वेंटिलेटेड सीट्स और सनरूफ का फीचर भी दिया जा सकता है।  इंडोनेशियन मार्केट में नई स्टारगेजर 3 रो एमपीवी को कुल 4 वेरिएंट्स: Active, Trend, Style और Prime में उतारा गया है। भारतीय मुद्रा के अनुसार इसकी कीमत 12.91 लाख रुपये से लेकर 16.30 लाख रुपये के बीच रखी गई है। भारत में हुंडई इसे एक अलग प्राइस रेंज पर लॉन्च कर सकती है जो कि किआ कारेंस के आसपास ही रखी जाएगी। 

हुंडई Stargazer Vs मारुति Ertiga XL6 Vs किआ Carens – MPV कंपेरिजन
To Top