New Maruti Brezza CNG
ऑटो इंडस्ट्री

भारत की इन 6 टॉप सेलिंग SUVs में जल्द मिलने लगेगा CNG किट का ऑप्शन

फ्यूल कॉस्ट बढ़ने और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की प्राइसिंग ज्यादा होने के कारण सीएनजी ​व्हीकल्स की डिमांड इस वक्त अपने उच्च स्तर पर है। इस फाइनेशियल ईयर में बिके कुल 2,65383 में से 55 प्रतिशत सीएनजी व्हीकल्स थे। सीएनजी कारों की बढ़ती डिमांड के बीच अब कई कारमेकर्स अपने लाइनअप में नए सीएनजी व्हीकल्स उतारने की तैयारी कर रहे हैं। इन कारमेकर्स में मारुति सुुजुकी,हुंडई,किआ,किआ और टाटा मोटर्स शामिल है। इन अपकमिंग सीएनजी कारों की पूरी डीटेल्स आपको मिलेगी आगे:

मारुति BREZZA CNG

मारुति सुजुकी अपनी ब्रेजा सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का सीएनजी वर्जन उतारने की घोषणा कर चुकी है। हालांकि इसकी ऑफिशियल लॉन्च डीटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है। कंपनी का कहना है कि सप्लाय बेहतर होने के बाद वो और ज्यादा सीएनजी कारों मार्केट में उतारेगी। मारुति ब्रेजा सीएनजी में K15C पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दिया जाएगा। ब्रेजा का सीएनजी वर्जन 87 बीएचपी की पावर और 121 एनएम का टॉर्क आउटपुट के साथ आ सकता है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। 

टाटा NEXON CNG

Tata Nexon Royal Blue Color

टाटा मोटर्स काफी समय से नेक्सन सीएनजी की टेस्टिंग कर रही है। इसमें 1.2 लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दिया जाएगा और ये रेगुलर मॉडल से 15 बीएचपी कम पावरफुल साबित होगी। हालांकि नेक्सन सीएनजी काफी अच्छा माइलेज डिलीवर करेगी। नेक्सन सीएनजी में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स के ऑप्शंस रखे जा सकते हैं। इसके डिजाइन और इंटीरियर में कोई बदलाव नजर नहीं आएगा। इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स में दिया जा सकता है। 

हुंडई VENUE

2022 Hyundai Venue Revealed (1)

हुंडई मोटर्स के पोर्टफोलियो में इस वक्त दो सीएनजी मॉडल्स मौजूद हैं जिनमें ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा सेडान शामिल है। इस सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए कंपनी अपने दूसरे मौजूदा मॉडल्स के भी सीएनजी वर्जन उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी वेन्यू सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का सीएनजी मॉडल लॉन्च कर सकती है जिसमें फिलहाल 1.5 लीटर डीजल,1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

हुंडई ALCAZAR

Hyundai Alcazar Specs

हाल ही में अल्कजार एसयूवी के सीएनजी वर्जन के स्पाय शॉट्स सामने आए थे। इस कार में 2.0 लीटर,4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन दिया जा सकता है। रेगुलर मॉडल में ये इंजन 159 बीएचपी की पावर और 192 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हालांकि इसका सीएनजी वेरिएंट कम पावरफुल होगा। कंपनी ये किट इस कार के टॉप ट्रिम सिग्नेचर में दे सकती है। बता दें कि अल्कजार सिग्नेचर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,पैडल शिफ्टर्स और ट्रेक्शन मोड्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। 

किआ SONET

2022 Kia Sonet Launch

किआ सोनेट सीएनजी की भी इस समय देश में टेस्टिंग चल रही है। इसे सीएनजी इनटेक वॉल्व और सीएनजी स्टिकर के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन रखा जा सकता है। सोनेट सीएनजी के पावर और टॉर्क फिगर्स अलग हो सकते हैं। इसे लॉन्च किए जाने की सटीक टाइमलाइन अभी सामने नहीं आई है। सोनेट सीएनजी की प्राइस 13 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। 

किआ CARENS

Kia Carens Styling

अप्रैल में किआ कारेंस एमपीवी को सीएनजी किट के साथ स्पॉट किया गया था। इसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दिया जा सकता है। किआ कारेंस सीएनजी देश का टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस पहला सीएनजी मॉडल हो सकता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी से होगा। 

भारत की इन 6 टॉप सेलिंग SUVs में जल्द मिलने लगेगा CNG किट का ऑप्शन
To Top