Creta Knight Edition Specs
कार न्यूज़

हुंडई ने Creta Knight Edition किया लॉन्च, कीमत 13.51 लाख रुपये से शुरू

 हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन को दो ट्रिम्स: S+ और SX (O) में पेश किया गया है।

हुंडई मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी कार क्रेटा का नया Creta Knight Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। नया हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगा जिनकी कीमत 13.51 लाख रुपये से लेकर 18.18 लाख रुपये(एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। 

हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन को दो ट्रिम्स: S+ और SX (O) में पेश किया गया है। इसके 1.5L petrol S+ MT की कीमत 13.51 लाख रुपये रखी गई है वहीं petrol IVT SX (O) की प्राइस 17.22 लाख रुपये रखी गई है। दूसरी तरफ इस नाइट एडिशन S+ diesel MT की प्राइस 14.47 लाख रुपये रखी गई है वहीं SX (O) diesel Automatic  की प्राइस 18.18 लाख रुपये रखी गई है। 

Hyundai Creta Knight Edition Price

हुंडई CRETA KNIGHT वेरिएंट वाइज प्राइसिंग 

S+ Petrol MT –  13.51 लाख रुपये
SX (O) Petrol IVT –  17.22 लाख रुपये
S+ Diesel MT –  14.47 लाख रुपये
SX (O) Diesel AT –  18.18 लाख रुपये

हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन के इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर को स्पोर्टी ब्लैक कलर ट्रीटमेंट दिया गया है। इसकी फ्रंट ग्रिल पर रेड इंसर्ट्स के साथ नई ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। इसके अलावा फ्रंट और रियर पर हुंडई की बैजिंग को डार्क क्रोम फिनिशिंग दी गई है। इस एसयूवी के व्हील्स पर नए गन मैटल फिनिश और रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लैक कलर के आउटसाइड रियरव्यू मिरर,स्किड प्लेट्स,साइड सिल्स,रूफ रेल्स और सी पिलर गार्निश दी गई है। इसके टेलगेट पर  “Knight Edition”  का एंबल्म भी दिया गया है। 

Hyundai Creta Knight Edition Features

इस कार के केबिन में भी स्पोर्टी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। इसमें ऑल ब्लैक डैशबोर्ड और ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें एसी वेंट्स पर कॉन्ट्रॉस्ट रेड फिनिशिंग और सीटों पर रेड स्टिचिंग की गई है। इस नए एडिशन में कंपनी ने रेगुलर मॉडल वाले फीचर्स ही रखे गए हैं जिनमें एलईडी हेडलाइट्स और टेल लैंप्स, एक 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसमें रेगुलर क्रेटा की तरह ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग कैमरा, हिल असिस्ट कंट्रोल और 6 एयरबैग दिए गए हैं।

नई हुंडई क्रेटा नाइट में दो इंजन ऑप्शंस: 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल की चॉइस दी गई है। जहां इसमें दिया गया पेट्रोल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है तो वहीं डीजल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है। पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है वहीं डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस रखे गए हैं। 

हुंडई ने Creta Knight Edition किया लॉन्च, कीमत 13.51 लाख रुपये से शुरू
To Top