Tata Hornbill HBX
ऑटो इंडस्ट्री

महिंद्रा XUV700 से लेकर फोर्स GURKHA दिवाली से पहले भारत में लॉन्च होंगी ये 4 New SUVs

इन सभी एसयूवीज़ का मार्केट में सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है जिनमें एक्सयूवी700 बहुत ही खास साबित होने वाली है। 

भारत में फेस्टिवल सीजन शुरू होने में अभी करीब दो महीने बाकी है मगर अभी से ही भारत के नामी ऑटोमैन्युफैक्चरर्स न्यू प्रोडक्ट लॉन्चिंग की तैयारियां शुरू कर चुके हैं। यदि आपका इस दौरान कोई नई एसयूवी कार लेने का प्लान है तो यहां हमनें 4 अपकमिंग एसयूवी कारों की पूरी ​डीटेल दी है जिन्हें हम 2021 दिवाली सीजन से पहले लॉन्च होते हुए देखेंगे। डालिए नजर इन नई एसयूवी कारों पर:

1.महिंद्रा XUV700

Mahindra XUV700 Dashboard

महिंद्रा की अपकमिंग प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी नई एक्सयूवी700 का ऑफिशियल डेब्यू 15 अगस्त 2021 के दिन हो सकता है। इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है मगर,माना जा रहा है कि ये कार सितंबर या फिर अक्टूबर 2021 के पहले सप्ताह के बीच लॉन्च की जा सकती है। इस 7-सीटर एसयूवी में  2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर एमहॉक टर्बो डीजल इंजन की चॉइस देगी। इन दोनों इंजन का पावर आउटपुट क्रमश: 200 बीएचपी और 185 बीएचपी होगा। दोनों ही इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। साथ ही कंपनी इसके टॉप वेरिएंट्स के साथ ऑप्शनल तौर पर All-Wheel-Drive (AWD) सिस्टम भी दे सकती है। ये कार अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल कार भी साबित होगी।जानकारी के लिए बता दें कि  महिंद्रा XUV700 के इंटीरियर डिजाइन और इसके एक्सटीरियर लुक्स लगभग सामने आ चुके हैं। 

2.फोक्सवैगन TAIGUN

VW Taigun Bookings

अगस्त के तीसरे सप्ताह तक फोक्सवैगन की ओर से अपकमिंग मिड साइज एसयूवी टाइगन की ऑफिशियल बुकिंग शुरू की जा सकती है। वहीं कंपनी की ओर से इसे सितंबर 2021 तक लॉन्च कर सकती है। स्कोडा कुशाक की तरह ये कार भी MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसमें इसमें दो तरह के इंजन: 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टीएसआई और 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस रखी जाएगी। इसका 1.0 लीटर इंजन 113 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का टॉर्क डिलीवर करने में सक्षम होगा तो वहीं 1.5 लीटर इंजन 147 बीएचपी की पावर और 250 एनएम की टॉर्क देगा। इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा जबकि 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की चॉइस रखी जाएगी। 

3.टाटा HBX

Tata HBX Timero

रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा अपने एचबीएक्स कॉन्सेप्ट पर बेस्ड मिनी एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू कर चुकी है जिसके पहले बैच को डीलर्स तक डिलीवर करना शुरू किया जाएगा। इसके प्रोडक्शन मॉडल को अक्टूबर 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। भारत में ये कार ‘Tata Timero’ या ‘Tata Hornbill’ के नाम से लॉन्च की जा सकती है। एचबीएक्स टाटा की सबसे अफोर्डेबल एसयूवी साबित हो सकती है जिसकी प्राइस 4.50 लाख रुपये रखी जा सकती है। इस नई टाटा मिनी एसयूवी में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल के ऑप्शंस दिए जाएंगे जो क्रमश: 86 बीएचपी और 100 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम होंगे। इन इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी जाएगी। साथ ही इसके टर्बो पेट्रोल मॉडल के साथ डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का एडिशनल ऑप्शन भी दिया जा सकता है। 

4.फोर्स GURKHA

Force Gurkha New

फोर्स मोटर्स की ओर काफी समय पहले ही ये बात कंफर्म कर दी गई थी कि वो गुरखा ऑफ रोडर का न्यू जनरेशन मॉडल मार्केट में 2021 के थर्ड क्वार्टर तक उतार देगी। अपने मौजूदा जनरेशन मॉडल के मुकाबले नई गुरखा एसयूवी पहले से ज्यादा दमदार और अपमार्केट होगी जिसमें बीएस6 इंजन दिया जाएगा। इस ऑफरोडर को नए लैडर ऑन फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है और इसकी बॉडी मौजूदा क्रैश टेस्ट नॉर्म्स और अपकमिंग पेडिस्ट्रियन सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के अनुकुल होगी। 

2021 फोर्स गुरखा में बीएस6 डीजल इंजन दिया जाएगा जो 90 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का टॉर्क डिलीवर करेगा। इस इंजन के साथ  manual locking differentials से लैस ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। वहीं कंपनी इसमें 4×2 सिस्टम का ऑप्शन भी दे सकती है। 

महिंद्रा XUV700 से लेकर फोर्स GURKHA दिवाली से पहले भारत में लॉन्च होंगी ये 4 New SUVs
To Top