Honda RS SUV Concept
कार न्यूज़

होंडा अगस्त 2022 में उठाएगी नई कॉम्पैक्ट SUV से पर्दा, हुंडई Creta से होगा मुकाबला

होंडा कार्स इंडिया अपने एसयूवी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करते हुए आने वाले दो साल के भीतर दो नई एसयूवी कारें लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इनमें से एक नई मिड साइज एसयूवी कार होगी जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से होगा। वहीं दूसरी कार सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट से होगी जिसका मुकाबला टाटा नेक्सन,मारुति ब्रेजा,हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट से होगा। दोनों ही कारों को अमेज वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी की स्टाइलिंग,फीचर्स और पावरट्रेंस Honda RS concept से लिए जाएंगे। 

इंडोनेशियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार होंडा आरएस कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन रेडी वर्जन से अगस्त 2022 में आयोजित होने जा रहे GIIAS ऑटो शो में पर्दा उठाया जाएगा। इस कार में 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये वही इंजन है जो कंपनी की सिटी सेडान में भी दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस नई होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी सिटी हाइब्रिड वाला स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन भी दिया जा सकता है। बता दें कि नई सिटी हाइब्रिड में 1.5 लीटर,4 सिलेंडर अटकिंसन साइकल पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है। पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 98 बीएचपी है और इलेक्ट्रिक असिस्टेंस मिलने के साथ ये 109 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

Honda RS SUV Concept rear

इस एसयूवी कार की कुल लंबाई 4.3 मीटर होगी। अपने कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह इसके फाइनल प्रोडक्शन वर्जन में नए डिजाइन की ग्रिल,एंगुलर शेप के रैपअराउंड हेडलैंप्स,चौड़ी एयरडैम के साथ नए डिजाइन का बंपर,फॉक्स स्किड प्लेट,वर्टिकल स्लैट्स के साथ फॉगलैंप्स का फीचर दिया जाएगा। इस नई एसयूवी का स्टांस कूपे एसयूवी जैसा होगा। 

ये नई होंडा एसयूवी भारत में 2024 तक लॉन्च की जा सकती है। पहले सामने आई कुछ रिपोर्ट्स के जरिए ये बात भी सामने आई थी कि होंडा अपनी इस मिड साइज एसयूवी का 3 रो वर्जन भी उतार सकती है। ये नई 3 रो एसयूवी 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में आ सकती है। इसे होंडा BR-V वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है। 

होंडा अगस्त 2022 में उठाएगी नई कॉम्पैक्ट SUV से पर्दा, हुंडई Creta से होगा मुकाबला
To Top