बाइक न्यूज़

होंडा नवी के क्रोम और एडवेंचर एडिशन हुए देश में लॉन्च, जानिए इनकी ख़ासियत

Honda Navi Chrome edition

होंडा नवी क्रोम और एडवेंचर एडिशन के नाम से उतारे गए इन वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत क्रमशः 44,713 और 48,173 रुपये है।

जनवरी 6, 2017: होंडा नवी को मिले जबरदस्त रिस्पांस से उत्साहित होकर कंपनी ने इसके दो नए वेरिएंट्स देश में लॉन्च कर दिए हैं। नवी क्रोम और एडवेंचर एडिशन के नाम से उतारे गए इन वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत क्रमशः 44,713 और 48,173 रुपये होगी। आपको बता दें की इन दोनो की पहली झलक हमें दिल्ली ऑटो एक्सपो में देखने को मिली थी।

होंडा नवी क्रोम एक नए हेडलाइट कवर, हेडलाइट प्रोटेक्टर साइड लोअर कवर, अंडर गार्ड, रियर ग्रिप और लगेज बॉक्स जैसे कई नए फ़ीचर्स के साथ आएगा। एडिशन को काले रंग में लॉन्च किया जाएगा। दूसरी और होंडा नवी एडवेंचर एडिशन अंडर गार्ड, वाइज़र, नक़ल गार्ड सेट, हेडलाइट प्रोटेक्टर, नई सीट कवर, लगेज बॉक्स, नए डिकैल्स आदि सभी फ़ीचर्स से लैस होगा।

Honda Navi Adventure Edition Honda Navi Adventure

क्यूंकि होंडा नवी क्रोम और एडवेंचर एडिशन्स में नए एक्सेसरीज की मदद से सिर्फ कस्टम बदलाव किए गए हैं, दोनों ही गाड़ियां रेगुलर मॉडल वाले 109.19सीसी इंजन के साथ आएगी। इस इंजन की अधिकतम ताक़त और टॉर्क क्रमशः 8bhp और 8.96Nm है। कंपनी के क्लेम के मुताबिक नवी 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई होंडा नवी को देश की पहली टू-व्हीलर क्रॉसओवर कहा गया और इसकी वजह है इसकी मोटरसाइकिल जैसी डिज़ाइन और स्कूटर जैसे फंक्शन।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड साल 2017 में बहुत से नए प्रोडक्ट्स लाने का मन बना रही है जिनमे अफ्रीका ट्विन, 2017 CBR650F, CBR300 जैसी बाइक्स का नाम शामिल है।

Most Popular

To Top