कार न्यूज़

होेंडा ने फ्रैंकफर्ट मोटर शो में CR-V हाइब्रिड और सिविक डीजल वर्जन पेश किया

Honda CRV Hybrid Concpet 1

नई होंडा सिविक ड़ीजल सिर्फ 10.4 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है.

होंडा ने जर्मनी में चल रहे 67वें IAA फ्रैंकफर्ट मोटर शो के दौरान अपनी मौजूदा कारों के अपग्रेड वर्जन पेश किए. होंडा ने CR-V का हाइब्रिड वर्जन और सिविक का डीजल मॉडल पेश किया. कंपनी की ओर से पेश किए गए होंडा CR-V हाइब्रिड वर्जन का यूके में अगले साल तक डेब्यू होने की संभावना है. हालांकि कंपनी के द्वारा पेश किए गए हाइब्रिड वर्जन में भी वही फीचर्स दिख रहे हैं जो CR-V के स्टैंडर्ड मॉडल में देखने को मिले. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जब इस कार का प्रोडक्शन वर्जन पेश करेगी तो इसमें कई नए फीचर्स और सुविधाएं जोड़ी जाएंगी. फोटो गैलरी – होंडा की 6 ये खास नई कारें होंगी भारत में लॉन्च 

बताया जा रहा है कि हाइब्रिड वर्जन में कंपनी आॅल न्यू इंटेलिजेंट मल्टी मोड ड्राइव (i-MMD) टू मोटर हाइब्रिड सेटअप पेश करेगी. इसमें दो तरह का मोटर कंफीग्रेशन पेश किया जाएगा. पहला इलेक्ट्रिक मोटर और दूसरा 2.0 लीटर पेट्रोल यूनिट के साथ इलेक्ट्रिक मोटर जेनरेटर.

होंडा CR-V हाइब्रिड कांसेप्ट

बताया जा रहा है कि इस नए ट्रांसमिशन सिस्टम से आॅटो इंडस्ट्री में चल रहा कंवेंशनल ट्रांसमिशन का दौर खत्म हो जाएगा. हालांकि अभी ये नया ट्रांसमिशन सिस्टम सिर्फ सिंगल फिक्स्ड गेयर रेशियो के साथ ही आएगा.

हाइब्रिड वर्जन के अलावा होंडा ने फ्रैंकफर्ट मोटर शो में यूरोपीय मॉडल का CR-V भी पेश किया. इस मॉडल के साथ 1.5-लीटर का i-VTEC टर्बो पेट्रोल यूनिट वाला इंजन सेट किया गया है. इसके अलावा इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का आॅप्शन दिया जाएगा. ग्राहकों को CVT का भी विकल्प देने की संभावना है. फोटो गैलरी – होंडा की 6 ये खास नई कारें होंगी भारत में लॉन्च 

होंडा सिविक ड़ीजल 

होंडा ने फ्रैंकफर्ट में सिविक का डीजल मॉडल भी पेश किया. इसमें होंडा का 1.6-लीटर, i-DTEC डीजल इंजन जोड़ा गया है. बताया जा रहा है कि 10वीं पीढ़ी की सिविक का माइलेज 26 किमी/लीटर होना बताया जा रहा है. पढ़े – GST सैस के बाद होंडा ने बढ़ाई कार की कीमतें

जानकार बता रहे हैं कि इस इंजन से 118bhp का पावर और 300Nm का टॉर्क अधिकतम उत्पन्न होगा. इसके साथ 9-स्पीड आॅटोमैटिक यूनिट को जोड़ा जाता है. न्‍यू सिविक के बारे में कहा जा रहा है कि ये सिर्फ 10.4 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है.

Most Popular

To Top