New Honda City Hybrid Launch
कार न्यूज़

होंडा CITY E:HEV हाइब्रिड कार से उठा पर्दा, देगी 26.5 kmpl का शानदार माइलेज

नई होंडा सिटी हाइब्रिड सेडान की प्राइस 22 से 25 लाख रुपये  (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी सिटी सेडान के पेट्रोल हाइब्रिड मॉडल से पर्दा उठा दिया है। ये कार मई 2022 तक लॉन्च की जा सकती है। नई होंडा सिटी हाइब्रिड सेडान की प्राइस 22 से 25 लाख रुपये  (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। मिड साइज सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वरना,मारुति सुजुकी सियाज और स्कोडा स्लाविया एवं फोक्सवैगन वर्टस के पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो वेरिएंट्स से रहेगा। 

2022 होंडा CITY E:HEV:पावरट्रेन

2022 Honda City Hybrid

सिटी सेडान में हाइब्रिड सिस्टम के तहत 1.5 लीटर,4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड अटकिंसन साइकल पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसके पेट्रोल इंजन का आउटपुट 98 बीएचपी और 127 एनएम है जबकि इलेक्ट्रिक मोटर का आउटपुट 109 बीएचपी और 253 एनएम है। 

इसमें दी गई दो इलेक्ट्रिक मोटर में से एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर का काम करेगी जिससे फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ने के साथ कम पॉल्युशन फैलेगा। वहीं दूसरी इलेक्ट्रिक मोटर व्हील से कनेक्टेड ट्रेक्शन मोटर का काम करेगी जो व्हील्स को स्पिन करने में मदद करेंगे। सिटी हाइब्रिड में 0.734 केडल्यूएच का बैट्री का पै​क दिया गया है जिसका वजन 14.5 किलोग्राम है। 

ट्रांसमिशन के तौर पर इस कार में सिंगल फिक्सड गियर रेशो दिया गया है। इसमें तीन ड्राइव मोड्स: इंजन ड्राइव(केवल पेट्रोल पर चलने वाला),ईवी ड्राइव मोड (केवल इलेक्ट्रिक मोड पर) और हाइब्रिड ड्राइव (पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों पर) दिए गए हैं। 

होंडा CITY E:HEV: माइलेज

ये कार 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। ये देश की सबसे फ्यूल एफिशिएंट कारों में से एक कहलाएग। इसके थाइलैंड और मलेशियन मॉडल का माइलेज फिगर 27.8 किलोमीटर प्रति लीटर और 27.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

2022 होंडा CITY E:HEV: फीचर्स

Honda City Hybrid Features

होंडा सिटी हाइब्रिड में रेगुलर वर्जन वाले फीचर्स के साथ होंडा की सेसिंग टेक्नोलॉजी दी गई है जिसमें तहत एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर दिया गया है। इस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, कॉलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम जैसे फंक्शंस मिलेंगे। ये ​फीचर इसके टॉप मॉडल City e:HEV ZX वेरिएंट में दिया गया है। ये देश की पहली ऑटोनॉमस सिस्टम से लैस मिड साइज सेडान कार भी है। 

डिजाइन और स्टाइलिंग की बात करें तो ये ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध Honda City RS जैसी लग रही है। इसकी फ्रंट ग्रिल,ओआरवीएम्स और रियर स्पॉयलर पर स्पोर्टी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके केबिन मेंं ब्लैक थीम दी गई है और स्पोर्टी लुक देने के लिए कॉन्ट्रास्ट रेड हाइलाइट्स भी दिए गए हैं। 

2022 होंडा CITY E:HEV:डायमेंशन

2022 होंडा CITY E:HEV कार 4549 मिलीमीटर लंबी,1748 मिलीमीटर चौड़ी और 1489 मिलीमीटर उंची कार है जिसका साइज रेगुलर मॉडल के बराबर है। इसका व्हीलबेस साइज 2600 मिलीमीटर है। इसके दोनों वेरिएंट्स V और ZX ट्रिम्स का वजन अलग अलग है जो क्रमश: 1636 किलो और 1655 किलो है। रेगुलर सिटी सेडान के मुकाबले इसके हाइब्रिड वर्जन का वेट 110 किलोग्राम ज्यादा हैवी है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 40 लीटर है जिसे फुल कराने के बाद ये कार 1000 किलोमीटर तक ड्राइव की जा सकती है। 

होंडा CITY E:HEV हाइब्रिड कार से उठा पर्दा, देगी 26.5 kmpl का शानदार माइलेज
To Top