होंडा Amaze Facelift bookings
कार न्यूज़

होंडा Amaze Facelift के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, देखिए पूरी डीटेल

जानकारी मिली है कि होंडा Amaze के इस अपडेटेड मॉडल में इस बार सेकंड टॉप V variant का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

होंडा की ओर से उसकी पॉपुलर सेडान होंडा Amaze Facelift को 18 अगस्त के दिन इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। ये कार यहां E, S और VX वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी जिनमें दिए जाने वाले फीचर्स से पर्दा उठ गया है। यदि आप अमेज का फेसलिफ्ट मॉडल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसकी वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट पर डालिए एक नजर:

Honda Amaze

होंडा Amaze Facelift E पेट्रोल/डीजल मैनुअल

एक्सटीरियर फीचर्स 

-हैलोजन हेडलैंप्स
-स्टील व्हील्स
-डस्ट एंड पोलन फिल्टर (न्यू फीचर)
इंटीरियर फीचर्स
-बैज कलर के फैब्रिक वाली सीटें
-मैनुअल एसी
-फ्रंट और रियर पावर विंडो

सेफ्टी फीचर्स

-ड्युअल फ्रंट एयरबैग
-ईबीडी के साथ एबीएस
-रियर पार्किंग सेंसर के
-आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

होंडा Amaze Facelift S पेट्रोल/डीजल मैनुअल/सीवीटी

एक्सटीरियर फीचर्स

-नई एलईडी लाइट्स
-नए एलईडी टेल लैंप्स
-ओआरवीएम इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर
-हब कैप के साथ 14 इंच व्हील
-शार्क फिन एंटीना

इंटीरियर फीचर्स

-Satin silver फिनिशिंग वाला डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील
-लेदर कवरिंग वाला गियर शिफ्ट लीवर
-हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट 
-पावर-एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम
-टिल्ट स्टीयरिंग
-Keyless एंट्री
-स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो एंड फोन कंट्रोल्स
-ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2 डीआईएन ऑडियो सिस्टम और ऑक्स सपोर्ट
-यूएसबी-इन पोर्ट्स
-चारों दरवाजों पर स्पीकर्स

नोट: ऊपर बताए गए फीचर्स के अलावा इस वेरिएंट में वो तमाम फीचर्स भी मौजूद होंगे जो इसके E वेरिएंट में दिए गए है। 

होंडा Amaze Facelift VX पेट्रोल/डीजल मैनुअल/सीवीटी

एक्सटीरियर

-नए ऑटोमेटिक एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स 
-नए एलईडी फ्रंट फॉग लैंप्स
-नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स
-नए 15-इंच डायमंड-कट ड्युअल-टोन अलॉय व्हील्स 
-नए क्रोम फिनिशिंग वाले आउटर डोर हैंडल

इंटीरियर 

-नई फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
-क्रूज कंट्रोल (केवल मैनुअल मॉडल में)
-पैडल शिफ्टर्स (केवल सीवीटी मॉडल में)
-पुश-बटन स्टार्ट
-ड्राइवर साइड ऑटो अप-डाउन के साथ एंटी-पिंच फ़ंक्शन
-फ्यूल कंजप्शन डिस्प्ले
-ऑटोमैटिक एसी
-स्मार्ट Key
-एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 7-इंच कैपेसिटिव टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
-वॉयस कमांड एक्टिवेशन

सेफ्टी फीचर्स 

-गाइडलाइंस और मल्टी व्यू फंक्शनैलिटी वाला रियर पार्किंग कैमरा

नोट: ऊपर बताए गए फीचर्स के अलावा इस वेरिएंट में वो तमाम फीचर्स भी मौजूद होंगे जो इसके E और S वेरिएंट में दिए गए है। 

जानकारी मिली है कि होंडा अमेज के इस अपडेटेड मॉडल में इस बार सेकंड टॉप वेरिएंट V variant का ऑप्शन नहीं मिलेगा। ऐसे में इसके S और VX के बीच प्राइस का गैप काफी बढ़ जाएगा। पहले की तरह होंडा अमेज S variant इसका एंट्री लेवल पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल रहेगा। 

होंडा अमेज फेसलिफ्ट 2021 मॉडल में एक्सटीरियर प्रोफाइल में कंपनी ने कुछ कॉस्मैटिक बदलाव ही किए हैं। इस नए मॉडल में कंपनी ने फुल एलईडी हेडलैंप्स,नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और अपडेटेड बंपर दिया है। इसके अलावा होंडा की ओर से इसमें कुछ नए तरह के कलर ऑप्शंस भी दिए जाएंगे। 

Amaze facelift:इंजन स्पेसिफिकेशन

नई अमेज 2021 में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले ही इंजन एवं गियरबॉक्स के ऑप्शंस रखे जाएंगे। ऐसे में पहले की तरह इसमें 1.2 लीटर iv-tec पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 90 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। डीजल यूनिट के तौर पर नई अमेज में 1.5 लीटर इंजन दिया जाएगा जो  5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के रहते 100 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है। वहीं सीवीटी गियरबॉक्स के साथ ये इंजन 80 बीएचपी की पावर और 160 एनएम का टॉर्क आउटपुट देता है। सेगमेंट में किसी दूसरी सेडान कार में डीजल सीवीटी गियरबॉक्स का कॉम्बिनेशन नहीं दिया जा रहा है। 

Amaze facelift:संभावित कीमत 

होंडा अमेज की मौजूदा प्राइस 6.41 लाख रुपये से लेकर 11.11 लाख रुपये के बीच है। इसके नए मॉडल की प्राइस पहले से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। पहले की तरह इस सब-कॉम्पैक्ट सेडान का मुकाबला हुंडई ऑरा, मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर और फोर्ड एस्पायर से होगा। 

होंडा Amaze Facelift के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, देखिए पूरी डीटेल
To Top