बाइक न्यूज़

सुजुकी हायाबुसा की तरह नज़र आती है ये मोडिफाइड हीरो एक्सट्रीम

Modified Hero Xtreme Hayabusa

दिल्ली के जीएम कस्टम्स नाम के एक कस्टमाइज़र ने हीरो एक्सट्रीम बाइक को मोडिफाई कर के सुजुकी हायाबुसा की शक्ल दे दी है.

दिल्ली के जीएम कस्टम्स नाम के एक कस्टमाइज़र ने हीरो एक्सट्रीम बाइक को मोडिफाई कर के सुजुकी हायाबुसा की शक्ल दे दी है. ये सुनने में थोड़ा चौंकाने वाला है लेकिन ये सच है. जीएम कस्टम्स ने हीरो एक्सट्रीम को ऐसा मोडिफाई किया है कि ये पूरी की पूरी सुजुकी हायाबुसा नज़र आती है.

इस बाइक में बॉडी वर्क के अलावा स्विंगआर्म और ट्विन शॉक अब्जॉर्बर यूनिट लगाया गया है. इसके अलावा डुअल फ्रंट डिस्क और रियर सिंगल फंक्शनल डिस्क ब्रेक भी लगाया गया है. देखें – ये हैं हुंडई क्रेटा की 5 बेस्ट मॉडिफाई अवतार

फोटो गैलरी

बाइक की विजुअल अपील को बेहतर बनाने के लिए इस मोडिफाइड हीरो एक्सट्रीम में एलॉय व्हील और चौड़े टायर्स भी लगाए गए हैं. इतना ही नहीं, इस बाइक के हैंडलबार क्लैंप में हायाबुसा का लोगो भी लगा है. देखें – हुंडई आई20 के टॉप मॉडीफाइड लुक – फोटो गैलरी

आपको बता दें कि इस हीरो एक्सट्रीम के सिर्फ बॉडी वर्क को मोडिफाई किया गया है जबकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हीरो एक्सट्रीम में 149.2 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 15.2 बीएचपी का पावर और 12.8Nm का टॉर्क देता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा है. हीरो एक्सट्रीम को सबसे पहले साल 2014 में लॉन्च किया गया था जिसे बाद में कंपनी ने एक्सट्रीम स्पोर्ट्स से रिप्लेस कर दिया था.

Most Popular

To Top