बाइक न्यूज़

सितंबर में लॉन्च होगा हीरो मोटोकॉप का 125 सीसी स्कूटर

Hero Dare 125

हीरो मोटोकॉर्प ने यह 125cc स्कूटर 2014 में दिल्ली में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।

ऑटोमोबाइल बाजार में चल रही खबरों के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प सितंबर में 125 सीसी स्कूटर लॉन्च कर सकता है। कंपनी का यह मॉडल 2014 में दिल्ली में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। जिसकी ताकत 9.38 बीएचपी और टॉर्क 9.8 एमएम है। हीरो मोटोकॉर्प का यह मॉडल 6 लीटर फ्यूल टैंक के साथ उपलब्ध होगा। डिजाइन की बात करें तो यह स्टाइलिश स्कूटर ïड्यूल टोन व्हील डिजाइन, फुल डिजिटल कंसोल, बॉडी पेंटेटड बे्रक कैलिपर और फुल एलईडी लाइट से लैस होगा।

इसके फीचर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मॉडल सीधे होन्डा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 को कड़ी चुनौती देगा

ये हैं खासियतें

बाजार में बढ़ते कॉम्पिटीशन को देखते हुए हीरो मोटोकॉप ने 125 सीसी स्कूटर में खासियतों को शामिल किया है। इस मॉडल का इंजन 4-स्ट्रोक सिलिंडर ओएचसी है। इस मॉडल का इंजन १२४.६ सीसी का है। इसका अधिकतम टॉर्क 9.8 एनएम है।

सस्पेंशन

इसका सस्पेंशन- फ्रंट- टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर डायमीटर 30 और स्ट्रोक 70 एमएम, सिंगल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर है। अगर व्हील की बात करें तो यह 90/90- 12(फ्रंट) ट्यूबलेस कास्ट व्हील और 100/90- 10(रियर) ट्यूबलेस है।

वजन और लंबाई

हीरो मोटोकॉप के 125 सीसी स्कूटर की लंबाई 1820 एमएम और चौड़ाई 975 एमएम है। इस मॉडल का 114 किलोग्राम है। वहीं फ्यूल कैपेसिटी नॉर्मल 6 लीटर और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 1.8 लीटर उपलब्ध कराई गई है।

बैट्री पॉवर

इसका ग्राउंड क्लियरेंस 155 एमएम है। साथ ही बैट्री पावर 12 वोल्ट-5 एम्पियर-आवर रखी गई है।

Most Popular

To Top