Tata Tiago BS6
ऑटो इंडस्ट्री

Maruti Alto से लेकर Tata Tiago जैसी हैचबैक कारों पर पाईये इस नवंबर 35000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट

ग्रैंड आई10 निओस पर सबसे ज्यादा 35000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा इस महीने

अफोर्डेबिलिटी और कम रनिंग कॉस्ट के चलते भारत में हैचबैक कारों की बिक्री काफी ज्यादा होती है। हालांकि इस सेगमेंट में अपने आप में ही काफी कॉम्पिटशन है इसलिए खरीदारों को अपने प्रोडक्ट्स की तरफ आकर्षित करने के लिए कुछ कारमेकर्स नवंबर 2021 में अपनी हैचबैक कारों पर अच्छे खासे डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। यदि आप इस महीने कोई हैचबैक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं तो आगे देखिए कौनसे ब्रांड की कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट:

मॉडलकैश डिस्काउंटएक्सचेंज बोनसकॉर्पोरेट डिस्काउंट
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस35,000 रुपये तक10,000 रुपये तक5,000 रुपये तक
मारुति ऑल्टो25,000 रुपये तक15,000 रुपये तक3,000 रुपये तक
हुंडई सेंट्रो25,000 रुपये तक10,000 रुपये तक5,000 रुपये तक
रेनो क्विड10,000 रुपये तक15,000 रुपये तक10,000 रुपये तक
टाटा टियागो10,000 रुपये तक15,000 रुपये तक3,000 रुपये तक

हुंडई Grand i10 Discount offer

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर इस महीने 35000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि ये फायदा केवल इस कार के 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स खरीदने वालों को ही मिलेगा। इस कार के 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल वेरिएंट्स पर कंपनी 20,000 रुपये के कैश डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। वहीं सीएनजी वर्जन पर कैश डिस्काउंट की पेशकश नहीं की जा रही है। आई10 निओस के सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा भी दिया जा रहा है।

मारुति Alto Discount offer

मारुति ऑल्टो के स्टैंडर्ड,स्टैंडर्ड ऑप्शनल वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये तक का कैश​ डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार के बाकी के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर 25000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार के सीएनजी मॉडल पर कंपनी कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है। इसके अलावा ऑल्टो पर 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। 

हुंडई Santro Discount offer

हुंडई सेंट्रो के बेस वेरिएंट ‘Era’ खरीदने वालों को इस नवंबर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जाएगा। इस कार के बाकी सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेंट्रो सीएनजी वेरिएंट पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। सेंट्रो के सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। 

रेनो Kwid Discount offer

रेनो क्विड के 0.8 लीटर आरएक्सई वेरिएंट को छोड़कर कंपनी बाकी सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक का कैश​ डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस कार के 0.8 लीटर और 1.0 लीटर वेरिएंट्स पर रेनो क्रमश: 10,000 रुपये एवं 15000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। इसके अलावा इस कार पर 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। किसानों और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए कंपनी 5000 रुपये तक का रूरल बोनस दिया जा रहा है। हालांकि इसमें कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल नहीं है। 

टाटा Tiago Discount offer

टाटा की टियागो हैचबैक पर कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वहीं इस महीने इस कार पर 3000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। टाटा टियागो के XT और XT(O) वेरिएंट्स पर 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। जबकि बाकी वेरिएंट्स पर केवल 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है। 

Maruti Alto से लेकर Tata Tiago जैसी हैचबैक कारों पर पाईये इस नवंबर 35000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट
To Top