कार न्यूज़

फोर्ड फीगो 2018 फेसलिफ्ट में क्या है खास, जानें अनुमानित कीमत और फीचर्स

Ford Figo Global NCAP

नई फोर्ड फीगो में 1.2-लीटर ड्रैगन, ऑल एल्यूमीनियम, 3-सिलिंडर इंजन लगा होगा जो 95 बीएचपी का पावर और 115Nm का टॉर्क देगा.

हाल ही में फोर्ड इकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने के बाद फोर्ड इंडिया जल्द ही फोर्ड फीगो और फोर्ड फीगो एस्पायर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी फोर्ड फीगो के क्रॉसओवर वर्जन को लॉन्च करेगी जिसे फोर्ड फीगो क्रॉस नाम दिया जाएगा. फोर्ड फीगो क्रॉस की स्पाई तस्वीरें पिछले दिनों टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद की गई थी. फोर्ड फीगो एक फेसलिफ्ट मॉडल को 2018 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा. इस कार में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे.

2018 फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपग्रेड किया जाएगा. इस कार में अपडेटेड फ्रंट फेसिया, नया ग्रिल और नया हेडलैंप लगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बार में नया 1.2-लीटर ड्रैगन इंजन लगाया जाएगा. इस इंजन को 1.5-लीटर ड्रैगन इंजन का छोटा रूप माना जा रहा है. कंपनी फोर्ड इकोस्पोर्ट में 1.5-लीटर ड्रैगन इंजन का इस्तेमाल करती है. इस 1.2-लीटर ड्रैगन इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड डुअल क्लच यूनिट लगा होगा.

2018 फोर्ड फीगो में नया सिग्नेचर ग्रिल, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, नया बंपर, नया ORVM, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, नया SYNC 3 इंफोटेनमेंट सिसटम और नया डैशबोर्ड डिजाइन, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमेटिक हेडलैंप ऑन/ऑफ, रियर एयर कंडिशनिंग वेंट्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. पढ़ें – देखिए फोर्ड इकोस्पोर्ट के ये टॉप 5 मॉडीफाइड वर्जन

फोर्ड फीगो को सबसे पहले 2008 में लॉन्च किया गया था. इस कार के सेकेंड जेनेरेशन मॉडल को साल 2015 में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी दो साल बाद एक बार फिर इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने जा रही है.

नई फोर्ड फीगो में 1.2-लीटर ड्रैगन, ऑल एल्यूमीनियम, 3-सिलिंडर इंजन लगा होगा जो 95 बीएचपी का पावर और 115Nm का टॉर्क देगा. इसके अलावा ये कार एक 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर, Ti-VCT पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भी आएगी जो 121.3 बीएचपी का पावर और 150Nm का टॉर्क देगा. इसके अलावा ये कार 1.5-लीटर, TDCi डीज़ल इंजन ऑप्शन में भी आएगी. इस इंजन के सात 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक का ऑप्शन दिया जाएगा.

नई फीगो में कई अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे. कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), इंजन इंमोबिलाइज़र जैसे फीचर्स को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर में शामिल किया जाएगा. वहीं कार के टॉप एंड मॉडल में मल्टीपल एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, सेंसर और इलेक्टॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे.

नई फोर्ड इकोस्पोर्ट फोटो गैलरी

Most Popular

To Top