कार न्यूज़

60वीं एनिवर्सिरी पर फिएट 500 का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च

फिएट 500-60th एडिशन

फिएट 500-60th एडिशन के सिर्फ 250 यूनिट तैयार किए गए हैं, जिसमें से 60 यूनिट खास नम्बरों के साथ मौजूद होंगे।

जानी मानी कार निर्माता कंपनी फिएट अपनी 60 वीं एनिवर्सिरी मना रहा है। इस खास मौके पर कंपनी ने अपने फिएट 500 मॉडल के लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं। जो लंदन के ऑटोमोबाइल बाजार में उपलब्ध होगी। कंपनी ने फिलहाल फिएट 500-60th एडिशन  के 250 मॉडल बाजार में उतारे हैं। फिएट का यह खास मॉडल लंदन मेंं 4 जुलाई से ऑर्डर किया जा सकता है।

कंपनी के लिए खास है मॉडल

यह मॉडल कंपनी के लिए काफी खास रहा है। पिछले 60 सालों में इसके करीब 6 मिलियन मॉडल बिक चुके हैं। अभी फिलहाल इसके 250 तैयार किए गए हैं जिसमें से 60 यूनिट खास नम्बरों के साथ मौजूद होंगे। पढ़े – नई 2017 फिएट X6H लेगी पुंटो की जगह, भारत में भी होगी लॉन्च

Fiat 500 60th Edition

फिएट 500-60th एडिशन – डिजाइन और स्टाइलिंग

इस एनिवर्सिरी एडिशन स्पेशल मॉडल की बात करें तो यह गे्र-फैब्रिक रूफ के साथ मिलेगा। जिस पर बाई-कलर पेंटवर्क भी होगा। अन्य खासियतों में एक्सटीरियर मिरर के साथ क्रोम कवर और 60 इंच के एलॉय व्हील होंगे। ये डायमंड फिनिश होंगे। एनिवर्सिरी स्पेशल दिखाने के लिए इस पर लोगों के साथ बी-स्पोक 500-60 लिखा मिलेगा। जिसमें “6” और “0” रेड कलर में दिखेगा।

फिएट 500-60th एडिशन के फीचर्स 

इंटीरियर की बात करें तो बोर्डेक्स विनायल डैशबोर्ड के अलावा रेट्रो स्टाइल लुक वाली लेदर सीट भी होंगी। इसके अलावा 7 इंच एचडी यूकनेक्ट रेडिया लाइव टचस्क्रीन सिस्टम भी ब्लूटूथ, सैटेलाइट नेविगेशन, यूएसबी के साथ होगा।

Fiat 500 60th Edition interior

साथ ही मल्टीफंक्शन वाली स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लाइट और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं होंगी। एप्पल कारप्ले और एंड्रायट ऑटो फीचर भी इसमें मिलेंगे।

फिएट 500-60th एडिशन का इंजन

तीन इंजन के साथ यह मॉडल उपलब्ध होगा। 1 .2 लीटर पेट्रोल मोटर वाले इंजन की ताकत 68 बीएचपी है। इसके अलावा 84 बीएचपी और 104 बीएचपी वाले 0.9लीटर के ट्विन एयर मोटर इंजन में भी उपलब्ध होगा। ट्रांसमिशन मैन्यूअल गियरबॉक्स के साथ होगा।

Most Popular

To Top