Tata Nexon EV Dark Edition
कार न्यूज़

टाटा जनवरी 2022 में बढ़ाने जा रही है अपनी कारों के दाम, उससे पहले दिसंबर में दे रही भारी डिस्काउंट

 टाटा मोटर्स जनवरी 2022 से अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है।

साल 2021 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं जिसे देखते हुए अब कई कारमेकर्स ने अपनी इंवेट्री खत्म करने के लिए डिस्काउंट ऑफर्स शुरू किए हैं। इन कंपनी में देश की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड टाटा मोटर्स भी अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर अच्छे खासे डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। आपको ये भी बता दें कि टाटा मोटर्स जनवरी 2022 से अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में यदि आप दाम बढ़ने से पहले टाटा मोटर्स की अपनी कोई फेवरेट कार लेना चाहते हैं तो जानिए उसके कौनसे मॉडल पर आपको मिलेगा कितना डिस्काउंट:

टाटा Tiago

प्राइस:4.99 लाख रुपये से लेकर  7.07 लाख रुपये

टाटा अपनी टियागो हैचबैक के केवल  XT और XTO वेरिएंट्स पर ऑफर्स की पेशकश कर रही है। 

XT और XTO वेरिएंट्स को छोड़कर इस कार के बाकी सभी वेरिएंट्स पर केवल 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा। यही ऑफर टियागो एनआरजी पर भी लागू रहेगा। 

टाटा Tigor

प्राइस: 5.67 लाख रुपये और  7.84 लाख रुपये

दिसंबर 2021 में टाटा टिगॉर सेडान के सभी वेरिएंट्स पर कंपनी 25000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। 

टाटा Nexon Diesel

प्राइस: 9.59 लाख रुपये से लेकर  13.16 लाख रुपये

टाटा की इस पॉपुलर कार के डीजल मॉडल की डिमांड काफी कम है। मगर इसपर भी कंपनी केवल 15000 रुपये के एक्सचेंज बोनस की पेशकश कर रही है। हालांकि ये ऑफर भी इस कार के डार्क एडिशंस पर लागू नहीं होगा। 

बता दें कि इस महीने आपको इस पॉपुलर सब 4 मीटर एसयूवी के पेट्रोल मॉडल पर किसी तरह का कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा। 

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक 

प्राइस:14.24 लाख रुपये और  16.65 लाख रुपये

टाटा नेक्सन डीजल मॉडल की तरह इस इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी केवल 15000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। ये ऑफर Tata Nexon EV Dark Edition पर मान्य नहीं रहेगा। 

टाटा Harrier

Tata Harrier Dark Edition

प्राइस:14.39 लाख रुपये से लेकर  21.19 लाख रुपये

टाटा हैरियर अपनी इस मिड साइज 5 सीटर एसयूवी पर 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इस कार का डार्क एडिशन खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को केवल 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है। 

टाटा Safari

प्राइस: 14.99 लाख रुपये और 22.15 लाख रुपये

टाटा सफारी एसयूवी पर भी आप इस महीने एक्सचेंज बोनस के रूप में 40,000 रुपये तक की सेविंग्स कर सकते हैं। हालांकि इस कार के गोल्ड ​एडिशन पर ये ऑफर लागू नहीं है। 

बता दें कि बताए गए सभी ऑफर्स अलग अलग शहर के हिसाब से अलग हो सकते हैं। सटीक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी टाटा डीलरशिप से भी आप संपर्क कर सकते हैं। 

टाटा जनवरी 2022 में बढ़ाने जा रही है अपनी कारों के दाम, उससे पहले दिसंबर में दे रही भारी डिस्काउंट
To Top