Royal Enfield SG650 Concept side
बाइक न्यूज़

भारत में लॉन्च होने जा रही 3 अपकमिंग 650cc Royal Enfield Bikes की पूरी डीटेल्स

हार्ले डेविडसन के जाने के बाद अब मार्केट में दमदार बाइक्स की नई रेंज लेकर आने को तैयार है रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड लगातार नए मॉडल्स की टेस्टिंग कर रही है। हालांकि कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर अपनी नई बाइक्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड के फ्यूचर लाइनअप में नई बुलट 350,हंटर 350 और क्लासिक 350 बॉबर समेत सुपर मिटियॉर 650,शॉटगन 650 और 650 क्रुजर शामिल हो सकती है। हमनें यहां अपकमिंग 650 सीसी रॉयल एनफील्ड बाइक्स की लिस्ट तैयार की है जिनकी पूरी डीटेल्स आपको मिलेंगी आगे:

रॉयल एनफील्ड SUPER METEOR 650

Royal Enfield Super Meteor

नई रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियॉर 650 का डिजाइन और स्टाइलिंग KX कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड हो सकता है। इस मॉडल में Interceptor 650 और Continental GT 650 वाला इंजन दिया जा सकता है। यानी इसमें 648 सीसी पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो 47 पीएस की पावर और 52 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें स्लिपर एंड क्लच असिस्ट के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। फीचर्स के तौर पर सुपुर मिटियॉर 650 में ट्रिपर नेविगेशन के साथ सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,राउंड शेप के हेडलैंप्स,टेललैंप्स और टर्न इंडिकेटर्स, लो स्लंग और ट्विन पाइप एग्जॉस्ट सिस्टम  जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

रॉयल एनफील्ड  SHOTGUN 650

Royal Enfield SG650

सुपर मिटियॉर 650 की तरह अपकमिंग रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में भी 648 सीसी का पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। इस बाइक का डिजाइन SG650 कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड हो सकता है जिसे  2021 में शोकेस किया गया था। बता दें कि SG650 एक सिंगल सीटर बॉबर कॉन्सेप्ट था जिसमें डिजिटल ग्राफिक्स के साथ ब्रश्ड एल्युमिनियम और ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई थी। इसमें मोटे टायर,यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर पर ट्विन शॉक एब्सॉर्बर सस्पेंशन दिए गए थे। वहीं इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स भी मौजूद थे। 

रॉयल एनफील्ड 650CC CRUISER

New Royal Enfield Bikes In India

रॉयल एनफील्ड की इस 650cc cruiser motorcycle  की ज्यादा डीटेल्स तो सामने नहीं आई है। मगर रिपोर्ट्स की माने तो अपकमिंग 650 सीसी रॉयल एनफील्ड बाइक्स में से इसका व्हीलबेस सबसे लंबा होगा। यहां तक की स्टीयरिंग और फ्रंट स्टीयरिंग एंगल उपर बताई गई दोनों बाइक्स से ज्यादा बेहतर होगा। पुल बैक्ड हैंडलबार,फॉरवर्ड सेट फुटपैग्स और लो सीटिंग पोजिशन के चलते नई 650 सीसी क्रुजर बाइक में एक कंफर्टेबल राइडिंग पोजिशन मिलेगी। 

भारत में लॉन्च होने जा रही 3 अपकमिंग 650cc Royal Enfield Bikes की पूरी डीटेल्स
To Top