बाइक न्यूज़

मई में लॉन्च होगी बेनेली BN302R बाइक

Benelli BN 302R

बेनेली BN302R की कीमत 3.5 लाख एक्सशोरूम दिल्ली हो सकती है.

डीएसके बेनेली मई में ट्विन 300 सीसी की अपनी बाइक बेनेली BN302R लॉन्च करेगी. पहले ये बाइक जनवरी में ही लॉन्च किया जाना था. पर अब कंपनी ने आॅटोमोटिव रिसर्च ए​सोसिएशन आॅफ इंडिया से क्लीयरेंस ले लिया है.

बेनेली BN302R के बारे में कहा जा रहा है कि यह बेनेली TNT 300 का ही वर्जन है लेकिन यह नई चेचिस पर तैयार की गई पहले से हल्की बाइक है. BN302R का लुक आगे से बिल्कुल अलग दिखाई देगा. इसके खासतौर पर स्प्लिट हेडलैंप दिया गया है. पीछे से बाइक अपने पुराने वर्जन की ही तरह दिखाई दे रही है. कपंनी ने दावा किया है कि उनका यह मॉडल लोगों के बीच पॉपलुर होगा और उन्हें पसंद आएगा. पढ़े – DSK बेनेली TNT 135 – लॉन्च डिटेल्स और फ़ीचर्स 

बेनेली BN302R

बेनेली की नई बाइक में 300सीसी का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है. इससे 35 बीएचपी पावर 12,000 आरपीएम और 27 एनएम का टॅार्क 9,000 आरपीएम पर उत्पन्न होगा. इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसके अलावा इस बाइक के साथ एबीएस भी दिया जाएगा.

बेनेली TNT 300 का वजन 196 किलो था जोकि 300 सीसी बाइक के लिहाज से हल्का नहीं था. इसे ठीक करते हुए BN302R का वजन थोड़ा घटाया गया है. साथ ही कहा जा रहा है कि इसमें कुछ हल्के बदलाव भी किए गए हैं .

वर्तमान में ये देखा जा रहा है कि साल दर साल बाइक के मार्केट में 200 सीसी से लेकर 300 सीसी की बाइक की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. तकरीबन 40 प्रतिशत का ग्रोथ पिछले सालों की तुलना में देखा गया है. हालांकि अभी तक इस बाइक की कीमत की घोषणा आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है लेकिन एक अंदाजा है कि इसकी कीमत 3.5 लाख एक्सशोरूम दिल्ली के हिसाब से हो सकती है.

Source 

Most Popular

To Top