Ather 450X Gen 3
बाइक न्यूज़

Ather 450X, 450 Plus Gen 3 लॉन्च, कीमत 1.17 लाख रुपये से शुरू, 146km रेंज

बेंगलुरू बेस्ड ईवी स्टार्ट अप कंपनी एथर एनर्जी ने भारत में Gen 3 450X और 450 Plus इलेक्ट्रिक  स्कूटर्स को लॉन्च किया है। इनकी कीमत क्रमश: 1.39 लाख रुपये और 1.17 लाख रुपये रखी गई है। दिल्ली में 450X की कीमत अब 1000 रुपये ज्यादा हो गई है। वहीं पूरे भारत में इस स्कूटर की प्राइस में 5000 रुपये का इजाफा हुआ है। हालांकि कीमत में बढ़ोतरी शहर दर शहर निर्भर करेगी। 

Ather 450X, 450 Plus Gen 3: क्या कुछ मिले अपडेट्स?

2022 Ather 450X Price

Ather 450X और 450 Plus में सबसे बड़ा बदलाव बैट्री पैक के तौर पर हुआ जो ज्यादा पावरफुल भी है और पहले से ज्यादा रेंज भी देने में सक्षम है। इसमें कंपनी ने थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम भी दे दिया है। जनरेशन 3  Ather 450X और 450 Plus में 3.7 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है जो क्रमश: 146 किलोमीटर और 108 किलोमीटर की दावाकृत रेंज देंगे। 

450X में रैप मोड के अंदर स्कूटर को 8.7 बीएचपी का पावर आउटपुट मिलेगा। वहीं इसी मोड में 450 Plus में 5.4 केडब्ल्यू की पावर जनरेट होगी। दोनों वेरिएंट्स के टॉर्क आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये पहले की तरह क्रमश: 26 एनएम और 22 एनएम की टॉर्क डिलीवर करेंगे। 

Gen 3 Ather 450X Plus

बड़ा बैट्री पैक मिलने से 2022 Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर 108 किलो का हो गया है। दोनों मॉडल्स में कंपनी ने 100/80-12 सेक्शन के रियर टायर दिए हैं।कंपनी का कहना है कि इन नए चौड़े टायरों के रहते हर मौसम में इन स्कूटर्स को बेहतर ग्रिप मिलेगी और ब्रेकिंग डिस्टेंस भी कम होगा। 

एथर के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में एसेसरीज के तौर पर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है। वहीं इसके डैशबोर्ड को अब 1 GB RAM से 2 GB RAM  में अपग्रेड कर दिया गया है। 

New 2022 Ather 450X Range

इसके अलावा इन स्कूटर्स में नए साइड स्टेप,सिंगल कास्ट एल्यूमिनियम और बेहतर विजिबिलिटी के लिए नए रियर व्यू मिरर दे दिए गए हैं। पहले की तरह इनमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 22-लीटर का बूट स्पेस, रीजनरेशन टेक्नोलॉजी के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, एक बेल्ट ड्राइव सिस्टम और एक टेलिस्कोपिक फोर्क जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

GEN 3 ATHER 450X, 450 PLUS कीमत

City450X Gen 3450 Plus Gen 3
बैंगलोर155,657 रुपये134,147 रुपये
चेन्नई157,507 रुपये135,996 रुपये
हैदराबाद157,402 रुपये135,891 रुपये
दिल्ली139,007 रुपये117,496 रुपये
पुणे146,340 रुपये124,829 रुपये
मुंबई149,934 रुपये128,424 रुपये
कालिकट157,402 रुपये135,891 रुपये
कोचिन157,402 रुपये135,891 रुपये
विजग155,605 रुपये134,094 रुपये
अहमदाबाद137,612 रुपये116,101 रुपये

Ather 450X, 450 Plus Gen 3 लॉन्च, कीमत 1.17 लाख रुपये से शुरू, 146km रेंज
To Top