BYD Atto 3 Electric SUV
ऑटो इंडस्ट्री

दिवाली तक लाॅन्च होगी BYD Atto 3 Electric SUV, MG ZS EV से होगा मुकाबला

चाइनीज कारमेकर BYD (Build Your Dreams)  ने 2017 में इलेक्ट्रिक बसों के साथ इंडियन कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में एंट्री ली थी। नवंबर 2021 में कंपनी ने ऑल इलेक्ट्रिक BYD e6 एमपीवी को भी लाॅन्च किया। 520 किलोमीटर की रेंज देने वाली इस कार को भारत में अच्छा खासा रिस्पाॅन्स मिला। इसे देखते हुए अब कंपनी इलेक्ट्रिक  पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में BYD Atto 3 SUV के साथ उतरने की तैयारी कर रही है। 

BYD Atto 3 SUV को दिवाली से पहले फेस्टिवल सीजन के दौरान भारत में लाॅन्च किया जाएगा। इस कार का सीधा मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, हुंडई कोना ईवी और जल्द लाॅन्च होने जा रही महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक से होगा। इस कार की लंबाई 4,455 लंबी, चैड़ाई 1,875 मिलीमीटर और इसका व्हीलबेस 2,720 मिलीमीटर है। इस एसयूवी का वेट 1680 1750 किलो है। 2023 ऑटो एक्सपो में कंपनी नई रेंज की इलेक्ट्रिक कारों को भी शोकेस करेगी। कंपनी का लक्षय भारत में 10000 असेंबल किए गए व्हीकल्स बेचने का है। कंपनी यहां एक प्लांट लगाने के बारे में भी सोच रही है। 

BYD Atto 3 EV

BYD Atto 3 SUV बैट्री और रेंज 

नई बीवायडी अट्टो 3 में परमानेेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर दी गई है जो 204 बीएचपी की पावर और 310 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 7.3 सेकंड का समय लगता है। इसमें दो तरह के बैट्री पैकः 49.93 केडब्ल्यूच और 60.48 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं। 49.93 केडब्ल्यूच की सिंगल चार्ज रेंज 320 किलोमीटर है तो वहीं 60.48 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक की सिंगल चार्ज रेंज 420 किलोमीटर है। बीवायडी ई6 इलेक्ट्रिक एसयूवी में ब्रांड की ब्लेड बैट्री टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल किया गया है जो काफी सेफ है और खराब से खराब परिस्थितयों में भी काम कर सकती है। 3 पिन वाले एसी या टाइप 2 एसी चार्जर से इस एसयूवी की बैट्री को चार्ज किया जा सकता है। ये 80 केडब्ल्यू डीसी फास्ट चार्जर को सपोर्ट कर सकती है जिससे इसे 1 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। 

BYD Atto 3 SUV फीचर्स 

BYD Atto 3 Electric SUV Interior

बीवायडी ई6 इलेक्ट्रिक एसयूवी में एलईडी लाइटिंग सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ,18 इंच के अलाॅय व्हील्स,पावर्ड फ्रंट सीट्स, 12.8 इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,इलेक्ट्रिक टेलगेट और एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्राॅनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम,हिल डिसेंट असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर माॅनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इसके अलावा बीवायडी ई6 अट्टो में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत  अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,काॅलिजन वाॅर्निंग,ऑटोनाॅमस इमरजेंसी ब्रेकिंग,लेन डिपार्चर वाॅर्निंग,ब्लाइंड स्पाॅट माॅनिटरिंग,लेन असिस्ट,रियर क्राॅस ट्रेफिक अलर्ट एंड ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस नई कार को भारत में असेंबल करके बेचा जाएगा जिसकी कीमत 25 से 30 लाख रुपये के बीच हो सकती है। 

दिवाली तक लाॅन्च होगी BYD Atto 3 Electric SUV, MG ZS EV से होगा मुकाबला
To Top