BMW iX India
कार न्यूज़

BMW ने भारत में उतारी अपनी पहली Luxury EV iX, कीमत 1.16 करोड़ रुपये

आईएक्स इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे कंपनी इंपोर्ट कर यहां बेचेगी। 

बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी iX electric SUV को लॉन्च कर दिया है। इस कार की प्राइस 1.16 करोड़ रुपये रखी गई है। आईएक्स इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे कंपनी इंपोर्ट कर यहां बेचेगी। इच्छुक ग्राहक इस कार को बीएमडब्ल्यू के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या फिर डीलरशिप्स के जरिए बुक करा सकेंगे। अप्रैल 2022 से कस्टमर्स को इस कार की डिलीवरी मिलना शुरू होगी।

BMW iX India Price

BMW iX: टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

बीएमडब्ल्यू iX xDrive 40 का पावर आउटपुट 326 एचपी और 630 एनएम है। बीएमडब्ल्यू ने कहा है कि एक्सड्राइव 40 को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 6.1 सेकंड का समय लगेगा और ये इलेक्ट्रिक कार 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ ड्राइव की जा सकेगी। xDrive 40 में हर एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और ये एक ऑल व्हील ड्राइव कार है। इसमें दिया गया ऑल व्हील ड्राइव कंट्रोलर ड्राइविंग कंडीशन के अनुसार फ्रंट और रियर एक्सल्स के बीच टॉर्क डिस्ट्रीब्यूशन करेगा। इस कार के फ्रंट में विशबोन सस्पेंशन दिए गए हैं। इस कार को बीएमडब्ल्यू के CLAR प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसमें कार्बन फाइबर और एल्युमिनियम का इस्तेमाल हुआ है। इसमें इस्तेमाल किया गया एल्युमिनियम रिसाइकल्ड है। 

BMW iX: बैट्री और चार्जिंग 

BMW iX xDrive 40 में 76.6kWh का बैट्री पैक दिया गया है। डब्ल्यूएलटीपी साइकल के अनुसार एक्सड्राइव फुल चार्ज कर लेने के बाद 425 किलोमीटर तक ड्राइव की जा सकती है। बीएमडब्ल्यू इस कार के साथ 2.3kW सिंगल फेज चार्जर और 11kW का AC wallbox charger देगी। 2.3kW चार्जर से चार्ज करने पर इस कार की बैट्री 36 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होगी। वहीं 11kW एसी वॉलबॉक्स चार्जर से इस कार को पूरी तरह चार्ज होने में 7 घंटे लगेंगे। 

BMW iX

ये कार डीसी फास्ट चार्जर से भी चार्ज की जा सकेगी जहां 50kW कैपेसिटी के फास्ट चार्जर से 72 मिनट के अंदर 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। वहीं 150 केडब्ल्यू कैपेसिटी वाले चार्जर से ये कार मात्र 31 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी। 

BMW iX:डिजाइनिंग और स्टाइलिंग 

इस कार के एक्सटीरियर की बात की जाए तो यहां फ्रंट में BMW kidney grille, पतले हेडलैंप्स,फ्रेमलेस विंडोज़,3 डी बोनट,रेक्टेंगुलर व्हील आर्क,फ्लेयर्ड शोल्डर एरिया और सिंगल वन पीस रियर लाइट्स दी गई है। इस कार का फ्लोर एकदम फ्लैट रखा गया है जिससे इसमें अच्छा खासा केबिन स्पेस मिलेगा। इस कार में 4 मेटेलिक कलर्स:Phytonic Blue, Mineral White, Black Sapphire और Sophisto Grey के ऑप्शंस रखे गए हैं। इसके अलावा इसमें  BMW Individual Aventurine Red metallic paint ऑप्शनल दिया गया है। 

BMW iX: फीचर्स

new BMW iX electric में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इनमें ड्राइवर की तरफ सेट किया गया बीएमडब्ल्यू कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले,हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रोक्रोमिक बीएमडब्ल्यू स्काई लाउंज पैनोरमा ग्लास रूफ, इंटीग्रल हेड रेस्ट्रेंट और मसाज फंक्शन के साथ मल्टी-फंक्शनल सीट्स, बीस्पोक लेदर अपहोल्स्ट्री, एंबियंट लाइटिंग,18 स्पीकर वाला Harman Kardon sound system,सराउंड व्यू कैमरा,रिवर्सिंग असिस्टेंट,बीएमडब्ल्यू वर्चुअल असिस्टेंट शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, ब्रेकिंग फंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के लिए एक्टिव रिटर्न के साथ लेन चेंज वॉर्निंग,ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में इस इलेक्ट्रिक कार को 5 स्टार रेटिंग भी मिल चुकी है। भारत में इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला  Mercedes-Benz EQC, Audi e-tron SUV एवं Sportback और Jaguar I-Pace से रहेगा। 

BMW ने भारत में उतारी अपनी पहली Luxury EV iX, कीमत 1.16 करोड़ रुपये
To Top