कार न्यूज़

2017 की बेस्ट मिड-साइज सेडान बनी होंडा सिटी

नई होंडा सिटी 2017 फेसलिफ्ट रियर-साइड

2017 कैलेंडर ईयर में एक ओर होंडा सिटी के कुल 62,573 यूनिट्स बिके वहीं, मारुति सुजुकी सिर्फ 3168 यूनिट ही पीछे रही और इसके कुल 59405 यूनिट्स बिके.

इस बात से कतई इनकार नहीं किया जा सकता कि होंडा सिटी एक सुपरहिट प्रोडक्ट है. पिछले 20 सालों से ये कार अपने सेगमेंट में बादशाहत कायम किए हुए है. होंडा सिटी कंपनी की बीते कई सालों से बेस्ट सेलर कार बनी हुई है. लेकिन, मिड-साइज सेडान सेगमेंट में कड़े मुकाबले के बीच 2017 में होंडा सिटी अपने सेगमेंट की बेस्ट कार बनने में कामयाब हुई है.

हालांकि, होंडा सिटी को सबसे कड़ा मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज़ से मिला है. 2017 कैलेंडर ईयर में एक ओर होंडा सिटी के कुल 62,573 यूनिट्स बिके वहीं, मारुति सुजुकी सिर्फ 3168 यूनिट ही पीछे रही और इसके कुल 59405 यूनिट्स बिके. पढ़ें – होंडा सिटी ने भारत में पूरे किए 20 साल, एक नज़र अब तक के सफर पर

होंडा सिटी फोटो गैलरी

होंडा सिटी और होंडा डब्ल्यूआर-वी के बढ़ते डिमांड की वजह से कंपनी ने 2017 में 15 फीसदी का उछाल दर्ज किया. दिसंबर 2017 में होंडा ने कुल 12,642 यूनिट्स की बिक्री की जबकि दिसंबर 2016 में ये आंकड़ा 10,071 यूनिट्स का था. वहीं, दिसंबर 2017 में होंडा सिटी के 4,365 यूनिट और होंडा डब्ल्यूआर-वी के 3,760 यूनिट्स बिके.

इस मौके पर होंडा कार इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ Yoichiro Ueno ने कहा कि साल 2017 भारत में कंपनी के लिए बहुत अच्छा रहा है. इस साल भारत में होंडा सिटी के 20 साल भी पूरे हुए. इसके लिए हम अपने ग्राहकों के शुक्रगुज़ार हैं.

होंडा सिटी और होंडा डब्ल्यूआर-वी के अलावा भी होंडा की कारों ने अच्छा कारोबार किया. होंडा अमेज़, होंडा जैज़ और होंडा बीआर-वी की भी ठीक-ठाक बिक्री हुई. साल 2018 में होंडा से कई उम्मीदें हैं. होंडा सिविक के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को इस साल लॉन्च किया जा सकता है जो कंपनी के मार्केट शेयर को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती है.

ब्रियो – 291
जैज़ – 1891
अमेज़ – 1415
सिटी – 4365
डब्ल्यूआर-वी – 3760
बीआर-वी – 880
सीआर-वी– 40

Most Popular

To Top