बजाज

सुजुकी इंट्रूडर को टक्कर देने जल्द आ रही है बजाज अवेंजर 180

New Avenger

नई बजाज अवेंजर 180 में 178.2 सीसी, 4-स्ट्रोक ऑयल कूल्ड इंजन लगा होगा. ये इंजन 17 बीएचपी का पावर और 14Nm का टॉर्क देता है.

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि बजाज 2018 ऑटो एक्सपो के पहले 2018 बजाज अवेंजर सीरीज़ को भारत में लॉन्च करेगी. अब खबर है कि बजाज अवेंजर के एक पावरफुल इंजन को भी लॉन्च कर सकती है. इस बजाज अवेंजर में 180 सीसी इंजन लगा होगा और ये 150 सीसी अवेंजर को रिप्लेस करेगी. बजाज अवेंजर 180 में वही इंजन लगा होगा जिसका इस्तेमाल कंपनी बजाज पल्सर 180 में भी करती है.

बजाज अवेंजर 180 का सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई सुजुकी इंट्रूडर से होगा. खबर है कि बजाज अवेंजर 180 की कीमत सुजुकी इंट्रूडर से कम रखी जाएगी. बजाज अवेंजर में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग डिजिटल मीटर, हाई सेट हैंडलबार, नया एग्जहॉस्ट मफलर, नया 180 सीसी – 4 स्ट्रोक इंजन, नई सीट और ब्लैक एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

बजाज अवेंजर 180 को जनवरी या फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, बाइक की डिलिवरी मार्च 2018 से शुरू होगी. बजाज अवेंजर 150 की एक्स-शोरूम कीमत 80,435 रुपये है. बताया जा रहा है कि कंपनी बजाज अवेंजर 180 की कीमत 85,000 रुपये के आसपास रख सकती है. बजाज अवेंजर 180 दिखने में अवेंजर 150 और अवेंजर 220 की तरह ही होगी. इसमें नया ग्राफिक्स और क्रोम एलिमेंट दिया जाएगा. बाइक की लंबाई 2,177mm, चौड़ाई 806mm और ऊंचाई 1141mm होगी. पढ़ें – बजाज डोमिनार 400 के ये टॉप 5 मॉडिफाइड वर्जन देखे आपने

नई बजाज अवेंजर 180 में 178.2 सीसी, 4-स्ट्रोक ऑयल कूल्ड इंजन लगा होगा. ये इंजन 17 बीएचपी का पावर और 14Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा होगा. अनुमान है कि ये बाइक 40-45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. बाइक में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक ट्विन शॉक अब्जॉर्बर लगा होगा. बाइक के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का ऑप्शन भी दिया जा सकता है.

Most Popular

To Top