बजाज

ये हैं ‘सबसे पावरफुल’ पलसर RS400 के बारे में 6 अहम बातें

Bajaj Pulsar RS400

माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद बजाज पलसर RS400 सबसे ताकतवर पलसर साबित होगा। भारत में साल 2017 में 1.75 लाख-2 लाख रुपये की रेंज में इसकी इंट्री होगी।

पिछले साल बजाज ऑटो ने तीन नए पलसर मॉडल (RS200, AS200 और  AS150) लॉन्च किए थे। अब यह कंपनी पलसर नाम से दो और 400cc बाइक लाने की तैयारी में है। गौरतलब है कि दोनों ही बाइक्स  के कॉन्सेप्ट 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किए जा चुके हैं।  CS400 (Cruise Sport) जहां कपंनी का नया फ्लैगशिप प्रॉडक्ट होगा, वहीं बजाज पलसर  RS400 लॉन्च के बाद सबसे पावरफुल पलसर बन जाएगा। CS400 को साल के अंत तक उतारा जाएगा। वहीं,  RS400 अगले साल लॉन्च होगी।

6 प्वॉइंट्स में जानें Bajaj Pulsar RS400 के बारे में सारी अहम बातें……

1.बजाज पलसर RS400 का लॉन्च डेट

हालांकि, Bajaj Pulsar RS400 की लॉन्चिंग की तारीख से जुड़ी सटीक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, हमारा अनुमान है कि साल 2017 में कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है।

2.बजाज पलसर RS400 की भारत में कीमत

न्यूनतम 1.75 लाख रुपये
अधिकतम 2 लाख रुपये

3.बजाज पलसर RS400 की स्पेसिफिकेशंस

इंजन 375cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड
अधिकतम ताकत 40bhp
अधिकतम टॉर्क 30Nm
टॉप स्पीड 175kmph
ट्रांसमिशन 6-स्पीड 

RS400 में 375cc लिक्विड-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन होगा। यही इंजन  KTM RC390 में भी मौजूद है। माना जा रहा है कि यह बाइक KTM 390 Duke के बराबर यानी 40bhp पावर डिलिवर करेगी। इसके इंजन में कंपनी द्वारा पेटेंट की गई ट्रिपल स्पार्क तकनीक भी जोड़ी जाएगी। सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के जरिए इंजन की ताकत इसके चक्कों तक पहुंचेगी। संभावना जताई जा रही है कि Bajaj Pulsar RS400 की अधिकतम गति 175kmph के आस-पास हो सकती है।

4.बजाज पलसर RS400 का माइलेज

शहर 25kmpl
हाइवे 30kmpl

5. बजाज पलसर RS400 का डिजाइन

Bajaj Pulsar RS400 को बजाज ऑटो की नई ‘रेस स्पोर्ट’ कैटेगरी के अंतर्गत बेचा जाएगा। इस कैटेगरी को कंपने ने नई  RS200 के साथ प्रस्तुत किया था। स्टाइलिंग की बात करें तो यह बाइक काफी हद तक RS200 से मेल खाती है। बजाज पलसर RS400 का ढांचा पेरीमीटर फ्रेम पर आधारित है। बड़े  फ्यूल टैंक, नए टेल-लैंप्स इसके फीचर्स में शामिल हैं। बाइक में एनालॉग टैकोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर और छोटा स्क्रीन है जिसमें बाकी के डिटेल्स डिस्प्ले होते हैं। बाइक टेलीस्कोपिक फोर्क्स फ्रंटऔर मोनोशॉकरियर ससपेंशन से लैस होगा। इस 400cc बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी होगा।

6. बजाज पलसर RS400 के फीचर्स

  • ड्यूल प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • एलईडी टेल-लैंप्स
  • बड़े, गहरे फ्यूल टैंक
  • सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर
  • डिस्क ब्रेक्स
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • टेलीस्कोपिक फोर्क्स फ्रंट और मोनोशॉकरियर ससपेंशन

Most Popular

To Top