ऑडी

ऑडी Q3 1.4 टीएफएसआई पेट्रोल मॉडल हुआ लॉन्च

2017 Audi Q3 India

ऑडी Q3 में 1.4 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन लगा है, जिसकी ताकत 150एचपी है।

हाल ही में ऑडी Q3 को अपडेट किया गया है। ऑडी ने अपनी एसयूवी लाइन को आगे बढ़ाते हुए इसका पेट्रोल वैरिएंट पेश किया है। जिसकी एक्सशोरूम कीमत 32.20 लाख है। यह मॉडल थोड़ा खास है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह ऑडी की एकमात्र ऐसी एसयूवी है जो पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर की गई है। जिसकी ऑटोमोबाइल बाजार में चर्चा है। जानते हैं इसकी खासियतों के बारे में-

इंजन

इसके इंजन की बात करें तो यह 1.4 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन है। जिसकी ताकत 150एचपी है। यह 6-स्पीड एस ट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मौजूद होगा। इस मॉडल का माइलेज 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। पढ़े – 2017 बैंकॉक मोटर शो में दिखी नई आॅडी Q2

2017 ऑडी Q3

डिज़ाइन 

इक्विपमेंट की बात करें तो यह इसके डीजल वाले मॉडल की तरह ही हैं। 17 इंच के एलॉय व्हील मौजूद हैं। इसके अलावा एलईडी हैडलैंप्स, पैनोरेमिक रूफ, क्रूज कंट्रोल और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी शामिल किए गए हैं।

इंटीरियर

इंटीरियर में लेदर कवर्ड 4 स्पोक, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एलईडी इंटीरियर लाइटिंग पैकेज दिया गया है। साथ ही एमएमआई रेडियो, पैसिव स्पीकर, वॉयस डायलॉग सिस्टम, २ जोन ऑटोमेटिक एयर, ब्लूटूथ के साथ म्यूजिक की फैसिलिटी भी दी गई है। इलेक्ट्रोमैकेनिकल पार्किंग बे्रक, फोल्डिंग रियर सीट बैक की सुविधा भी है। ड्राइवर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, हाई-स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट असिस्ट जैसे खूबियां भी इसमें मौजूद हैं। पढ़े – ऑडी क्यू8 स्पोर्ट्स का सामने आया लुक

सेफ्टी

ऑडी Q3 में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबेलाइजेशन प्रोग्राम, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इम्मोबिलाइजेशन डिवाइस की सुविधा भी दी गई है।

चुनौती

ऑडी Q3 की सीधी चुनौती मर्सिडीज जीएलए 200 मॉडल से होगी। जिसकी कीमत 35.18 लाख रुपए है। ऑडी Q3 की बुकिंग ओपन कर दी गई है।

Most Popular

To Top