ऑडी

2017 बैंकॉक मोटर शो में दिखी नई आॅडी Q2

आॅडी Q2

आॅडी Q2 चार इंजन ऑप्शन्स और 3 ट्रिम लेवल के साथ उपलब्ध होगी।

सबसे आरामदायक एसयूवी के तौर पर प्रसिद्ध आॅडी एसयूवी Q2 का 2017 बैंकॉक मोटर शो में डेब्यू हुआ. यह मिनी प्रीमियम क्रॉसओवर कार चार इंजन और 3 ट्रिम लेवल के साथ लोगों को मिलेगी. वर्तमान में देखा जाए तो आॅडी Q2 के मुकाबले में कोई कार नहीं और ये आॅडी ब्रॉन्ड में युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा. हालांकि लोगों को इस कार का कई दिनों से इंतजार था।

आॅडी Q2 में 16 इंच स्टैंडर्ड एलॉए व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और हीटेड मिरर, रेडियो के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एप्पल कारप्ले और एंड्राएड आॅटो की सुविधा दी जाएगी. ब्रिटेन जहां इस कार को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है वहां इसकी कीमत 20,230 पाउंड तकरीबन 18.29 लाख रुपये है. पढ़े – आॅडी Q4 SUV लॉन्च करने की तैयारी में

2017 Audi Q2 India

अगर आप 1,550 पाउंड यानी 1.4 लाख रुपये अतिरिक्त देते हैं तो कंपनी आपको 17 इंच एलॉय व्हील, एमएमआई नेविगेशन सिस्टम के साथ 3 महीने का आॅडी कनेक्ट पोर्टफोलियो का फ्री ट्रायल वर्जन, आॅडी 5 ड्राइव मोड, क्रूज कंट्रोल, आॅटोमैटिक हेडलैंप और वाइपर्स, स्पोर्ट्स सीट आदि भी आपको स्पेशल आॅफर के तहत मिलेंगे.

यही नहीं आॅडी Q2 की टॉप लाइन कार में 18 इंच एलॉय व्हील, एलईडी हेडलैंप्स, बॉडी किट्स, लेदर की फ्रंट स्पोर्ट सीट, लेदर की स्टेयरिंग व्हील के अलावा और भी कई सुविधाएं मिलेंगी. पढ़े – ऑडी क्यू8 स्पोर्ट्स का सामने आया लुक

आॅडी Q2 गैलेरी 

पेट्रोल इंजन की इस कार में 115 पीएस 1.0-लीटर टीएसआई और 150 पीएस 1.4-लीटर टीएसआई यूनिट हैं. जबकि डीजन कार में 115 पीएस 1.6-लीटर टीडीआई और 150 पीएस 2.0-लीटर टीडीआई यूनिट हैं. ट्रांसमिशन आॅप्शन की बात करें तो 6-speed एमटी और 7-speed डीएसजी दोनों हैं. FWD और AWD कंफ्रीग्रेशन दोनों ही आॅफर ग्राहकों को दिए जाएंगे. पढ़े – 2017 ऑडी Q3 – फ़ीचर्स, कीमत और डिटेल्स 

आॅडी Q2 को दुनिया भर के तमाम देशों में लॉन्च करने की योजना है. हालांकि आॅडी इंडिया ने सबसे छोटे क्रॉसओवर की लॉन्चिंग के बारे में अभी तक नहीं सोचा है

Most Popular

To Top