ऑडी

आॅडी Q4 को 2019 तक लॉन्च करने की तैयारी में

आॅडी Q4

आॅडी Q4 का डिज़ाइन बहुत कुछ 2014 टीटी आॅफरोड कार के कॉन्सेप्ट के जैसा होगा।

जर्मनी की आॅटोमोबाइल कंपनी आॅडी ने घोषणा की है कि साल 2019 में वह अपना एसयूवी Q4 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च करेगी. ये उसकी एसयूवी के क्षेत्र में लगातार बढ़ने की दिशा में कदम के तौर पर होगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च होने वाली आॅडी Q4 एसयूवी की चर्चा पिछले कई दिनों से लोग कर रहे हैं. इसके खास फीचर और डिजाइन के बारे में भी बातें हो रही हैं.

आॅडी Q4 के बारे में बता दें कि 5 सीटर Q4 का मुख्य मुकाबला नई बीएमडब्ल्यू एक्स2, रेंज रोवर इवॉक और मर्सिडीज जीएलए से होगा. ये कार भी सेकेंड जेनरेशन Q3 के एमक्यूबी बेस पर डिजाइन की जाएगी. Q4 में सबसे ज्यादा ध्यान गाड़ी के अंदर के स्पेस पर दिया जाएगा ताकि दूसरी इस रेंज की गाड़ियों को टक्कर दी जा सके. Q4 की कुल लंबाई 4,500mm होगी जोकि Q3 से तकरीबन 110mm ज्यादा होगी. इसका सीधा मतलब यह है कि Q3 की अपेक्षा Q4 ज्यादा लंबी होगी. पढ़े – 2017 ऑडी Q3 – फ़ीचर्स, कीमत और डिटेल्स 

2019 Audi Q4

Q4 के डिजाइन का खुलासा करते हुए आॅडी ने बताया कि ये बहुत कुछ 2014 टीटी आॅफरोड कार के कॉन्सेप्ट पर होगी. इसमें हैवी कर्व्ड रूफलाइन और लिफ्टबैक स्टाइल टेल गेट होगा. आॅडी Q4 फाइव सीटर होगी. गाड़ी के अंदर की बात करें तो एसयूवी के लिए आॅडी पहले से ही तमाम रिसर्च कर रही है और उन्हें जो भी जरूरी चीजें लग रही हैं वह उन्होंने इसमें इम्पलीमेंट भी की हैं. पढ़े – ऑडी क्यू8 स्पोर्ट्स का सामने आया लुक

इसके अलावा इसे पैरेंट कंपनी फॉक्सवैगन के नेक्स्ट जेनरेशन एमक्यूबी बेस्ड मॉडल का भी फायदा मिलेगा. इसके तहत फुल एचडी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 9.2 इंच का टचस्क्रीन नेविगेशन मॉनीटर, स्मार्टफोन चार्जिंग और अत्याधुनिक कनेक्टिविटी फीचर भी मिलेंगे. Q4 में न्यू जेनरेशन 4 सिलेंडर पेट्रोल और डीजल दोनों ही वर्जन में 1.5 लीटर क्षमता के इंजन होंगे. Q4 का पेट्रोल इलेक्ट्रिक ई—ट्रॉन प्लगइन मॉडल भी कंपनी लॉन्च करेगी.

Most Popular

To Top