ऑडी e-tron India specs
ऑडी

ऑडी e-tron Electric SUV भारत में हुई लॉन्च, जानिए प्राइस, फीचर्स, रेंज के बारे में

ऑडी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ऑडी e-tron को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत ही एक करोड़ रुपये रखी गई है। कंपनी काफी समय पहले से ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग शुरू कर चुकी थी। इसे ऑनलाइन या ऑडी की ऑथोराइज्ड डीलरशिप के जरिए 5  लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है। 

ऑडी E-TRON की वेरिएंट एंड प्राइसिंग

वेरिएंटप्राइस
e-tron 50 99.99 लाख रुपये
e-tron 55 1.16 करोड़ रुपये
e-tron Sportback 551.18 करोड़ रुपये
ऑडी e-tron India features

ऑडी e-tron को दो तरह ​की बॉडी स्टाइल: स्टैंडर्ड ई-ट्रॉन एसयूवी और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक में पेश किया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल में दो वेरिएंट्स: e-tron 50 और e-tron 55 रखे गए हैं जिनकी प्राइस क्रमश: 99.99 लाख रुपये और 1.16 करोड़ रुपये है। वहीं स्पोर्टबैक बॉडी स्टाइल सिंगल वेरिएंट– e-tron Sportback  में उपलब्ध है जिसकी प्राइस 1.18 करोड़ रुपये है। 

ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक में मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप्स, अडेप्टिव एयर सस्पेंशन और 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में बड़े साइज की पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, लेदर सीट, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, ऑडी का ‘वर्चुअल कॉकपिट’ डिजिटल डायल, 8 एयरबैग और फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं। साथ ही इस एसयूवी में 20 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। 

Audi e-tron interior

ऑडी ई-ट्रॉन में कंपनी ने 8 एक्सटीरियर कलर: फ्लोरेस्ट सिल्वर, कैटालुन्या रेड, गैलेक्सी ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, नवारा ब्लू, माइथोस ब्लैक, सियाम बेज और टाइफन ग्रे के ऑप्शंस रखे हैं। ये सभी कलर्स स्टैंडर्ड मॉडल में उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा इस वेरिएंट में आपको प्लाज्मा ब्लू कलर का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके केबिन में तीन तरह की थीम रखी गई है जिनमें मदर ऑफ पर्ल बैज,ब्लैक और ओकापी ब्राउन शामिल है। 

ऑडी ई-ट्रॉन 55 टॉप मॉडल में कई तरह के ऑप्शनल फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें फॉलो मी होम एनिमेशन प्रोहेक्शंस के साथ डिजिटल मैरिक्स एलईडी हेडलैम्प्स, एयर क्वालिटी पैकेज, 30 कलर एंबियंट लाइटिंग, 705-वाट 16-स्पीकर बैंग और ओल्फसेन प्रीमियम 3 डी साउंड सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा शामिल है। 

Audi e-tron India

E-tron स्पेसिफिकेशन 

ई-ट्रॉन में दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिनमें से एक इसके फ्रंट एक्सल पर लगी है जबकि दूसरी रियर एक्सल पर मौजूद है। e-tron 50 variant में 71kW का बैट्री पैक दिया गया है और इसकी सिंगल चार्ज रेंज  264-379 किलोमीटर है। इसका पावर आउटपुट 313 बीएचपी और 540 एनएम है। ये कार 6.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेगी। 

दूसरी तरफ Audi e-tron 55 और e-tron Sportback 55 में 95 kW की बैट्री दी गई है जिसका आउटपुट 408 बीएचपी और 664 एनएम है। इन्हें 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में 5.7 सेकंड्स का समय लगेगा। इन्हें एक बार में चार्ज करने के बाद 359 से लेकर 484  किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकेगी। पावर ट्रसंमिशन के लिए e-quattro permanent all-wheel drive system दिया गया है जो चारों टायरों को पावर सप्लाय करेगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में तीन चार्जिंग ऑप्शंस रखे गए हैं जिनमें 11 केडब्ल्यू कॉम्पेक्ट चार्जर,एडिशन वॉलबॉक्स एसी चार्जर और 50 केडब्ल्यू डीसी फास्ट चार्जर शामिल है। 

ऑडी e-tron Price India

ऑडी ई-ट्रॉन के साथ 2 साल की स्टैंडर्ड वॉरन्टी और 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर तक की हाई वोल्टेज बैट्री वॉरन्टी की पेशकश की जा रही है। इसके अलावा कस्टमर्स को  2+2 साल या 2+3 साल के लिए एक्सटेंडेड वॉरन्टी का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। 

ऑडी e-tron Electric SUV भारत में हुई लॉन्च, जानिए प्राइस, फीचर्स, रेंज के बारे में
To Top