बाइक न्यूज़

2017 अप्रिलिया शिवर 900 और डोर्सोडर 900 भारत में लॉन्च

Aprilia Shiver 900 India

अप्रिलिया शिवर 900 और डोर्सोडर 900 में 900 में 896.1cc V-twin इंजन और 6 स्पीड गेयरबॉक्स मौजूद है।

इटली की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी, अप्रिलिया ने अपनी सुपरबाइक की रेंज में दो और खास बाइक्स जोड़ दी हैं। उन बाइक्स का नाम है अप्रिलिया शिवर 900 और डोर्सोडर 900। इन दोनों बाइक्स की शुरुआती कीमत 11.99 लाख और 12.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम पुणे) है। खबरों की मानें तो अप्रिलिया की यह खास बाइक्स जून 30, 2017 से उपलब्ध होंगीे। हालांकि इन दोनों की जो कीमत अभी बताई जा रही है वह 1 जुलाई से रिवाइज्ड हो जाएगी।

रिवाइज्ड कीमत में कस्टमर को 13.32 लाख रुपये ​शिवर 900 के लिए देने होंगे तो वहीं 13.83 लाख रुपये डोर्सोडर 900 के लिए भी चुकाने पड़ेंगे। अप्रिलिया की ये सुपरबाइक्स पांच मोटोप्लेक्स डीलरशिप में मिलेंगे जो चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, कोच्चि और पुणे में हैं।

Aprilia Dorsoduoro 900

अप्रिलिया शिवर की इंजन की बात करें तो इसमें 900 में 896.1 cc Longitudinal 90° V-twin इंजन 6 स्पीड गेयरबॉक्स मौजूद है। यही नहीं यह 95.2hp और 8,750rpm पावर के साथ 90Nm और 6,500rpm टार्क जनरेट करता है। इसमें मोनोशॉक रियर सस्पेंशन सेटअप भी है। दूसरी तरफ अप्रिलिया डोर्सोडर 900 160mm सस्पेंशन सिस्टम के साथ है। अप्रिलिया शिवर 900 के फ्यूल टैंक की क्षमता 15-litre है , वहीं डोर्सोडर 900 में 12-litre क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगाया गया है जो कि अप्रीलिया शिवर 900 से छोटा है।

पियाजियो की नई सुपरबाइक्स के लॉन्च पर पियाजियो भारत के सीईओ और प्रबंध निदेशक स्टीफानो पेले ने कहा कि यह हमारी लगातार मेहनत का फल है कि अप्रिलिया ब्रॉन्ड दिनों—दिनों मशहूर हो रहा है। अप्रीलिया शिवर और डोर्सोडर भी कंपनी की खास बनाए रखेंगे और सुपरबाइक्स की लिस्ट में सबसे ऊपर होंगी।

इन सुपरबाइक्स के अगर फीचर की बात करें तो इसमें 4.3-इंच TFT डिस्पले है जो कि अप्रिलिया ट्यूनो 1100 वी 4 और अप्रिलिया आरएसवी 4 से लिया गया है। इसके व्हील्स भी काफी हल्के हैं। इसके साथ ही में आॅप्शनल एमटी किट है जो स्मार्टफोन को कनेक्ट करने और न्यू ट्रेक्सन कंट्रोल सिस्टम के लिए है। डोर्सोडर 900 की खास बात है इसका स्विचेबल ट्रेक्सन कंट्रोल सिस्टम और तीन राइडिंग मोड जो इसे दूसरी बाइक्स की अपेक्षा खास बनाते हैं और वह तीन मोड हैं स्पोर्ट, टूअरिंग और रेन।

Most Popular

To Top