कार न्यूज़

लैंबॉर्गिनी ऊरुस SUV भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Lamborghini Urus India

लैंबॉर्गिनी ऊरुस SUV 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

इटली की लग्जरी सुपरकार कंपनी लैंबॉर्गिनी ने ऊरुस एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है. लैंबॉर्गिनी ऊरुस दुनिया की सबसे तेज़ चलने वाली एसयूवी है. भारत में लैंबॉर्गिनी ऊरुस की कीमत 3 करोड़ रुपये रखी गई है. इस सुपर लग्ज़री एसयूवी को MLB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. लैंबॉर्गिनी ऊरुस के कॉन्सेप्ट मॉडल को सबस पहले 2012 बीजिंग मोटर शो में पेश किया गया था.

लैंबॉर्गिनी ऊरुस में 21-इंच और 23-इंच के टायर्स, शार्प एलईडी हेडलैंप, फैंसी मेश ग्रिल, एलईडी टेललाइट, मल्टी-फंक्शन थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फुली डिजिटल टीएफटी डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं. लैंबॉर्गिनी ऊरुस में अन्य लैंबॉर्गिनी कारों की तरह Y डिजाइन इंटीरियर दिया गया है जो आमतौर पर सभी लैंबॉर्गिनी कारों में देखने को मिलता है. इसके अलावा इसमें लैंबॉर्गिनी इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है. पढ़ें – लैंबॉर्गिनी हुराकैन एवियो की पहली यूनिट भारत पहुंची, कीमत 3.71 करोड़

Lamborghini Urus India Rear

लैंबॉर्गिनी ऊरुस में 4.0-लीटर V8 ट्विन टर्बो इंजन लगा है जो 650 बीएचपी का पावर और 850Nm का टॉर्क देता है. इस पावरफुल इंजन की बदौलत ये एसयूवी 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इस एसयूवी को 12.8 सेकेंड का समय लगता है. इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटे की है. लैंबॉर्गिनी ऊरुस में 440mm फ्रंट और 370mm रियर सेरामिक ब्रेक लगा है जो इसके ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतरीन बनाता है.

Most Popular

To Top