Royal Enfield SG650 Concept side
बाइक न्यूज़

Shotgun 650 से लेकर नई Bullet, रॉयल एनफील्ड भारत में उतारेगी 6 नई बाइकें 

रॉयल एनफील्ड यहां 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक की बाइकें लॉन्च करेगी।

स्क्रैम 411 को लॉन्च करने के बाद रॉयल एनफील्ड की ओर से 2023 तक भारत में 6 नई मोटरसाइकिलें लॉन्च की जाएंगी। कंपनी यहां 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक की बाइकें लॉन्च करेगी। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड की ओर से हिमालयन एडवेंचर बाइक के न्यू जनरेशन मॉडल को भी लॉन्च किया जाएगा। 

रॉयल एनफील्ड SHOTGUN 650

Royal Enfield SG650

रॉयल एनफील्ड की ओर से 2021 में SG650 कॉन्सेप्ट को शोकेस किया गया था। इस SG650 कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल को नई रॉयल एनफील्ड Shotgun 650 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यहां तक कि कंपनी ने विदेशी धरती पर इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इस नई रॉयल एनफील्ड बाइक में राउंड हेडलैंप्स, टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक के साथ रियर व्यू मिरर्स और चौड़े रियर मडगार्ड जैसे क्लासिक डिजाइन एलिमेंट्स दिए जाएंगे। इस बाइक में टर्न बाय टर्न नेविगेशन के लिए ट्रिपर नेविगेशन के साथ सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट पैनल दिया जा सकता है। शॉटगन 650 में 648 सीसी का पैरेलल ट्विन,एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को भी पावर दे रहा है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड कॉन्सटेंट मैश गियरबॉक्स दिया जाएगा। इस इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट 47 बीएचपी और 52 एनएम होगा। हालांकि कंपनी इस बाइक में ये इंजन अलग पावर ट्यूनिंग के साथ पेश कर सकती है। 

रॉयल एनफील्ड SUPER METEOR 650

Royal Enfield Super Meteor

रॉयल एनफील्ड एक क्रूजर मोटरसाइकिल की भी टेस्टिंग कर रही है जिसे सुपर मिटियॉर के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1952 से लेकर 1962 तक रॉयल एनफील्ड अमेरिकी बाजार के लिए सुपर मिटियॉर को एक्सपोर्ट करती थी। इस बाइक में इंटरसेप्टर 650 वाला पावरट्रेन आॅप्शन दिया जा सकता है। 

सुपर मिटियॉर में अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर पर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें ड्युअल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक्स का फीचर भी दिया जाएगा। इस नई बाइक में 2019 में शोकेस किए गए KX कॉन्सेप्ट वाले डिजाइन एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें शॉटगन 650 और इंटरसेप्टर 650 वाले फीचर्स दिए जाएंगे। 

रॉयल एनफील्ड HUNTER 350

Royal Enfield 350

2022 के मध्य तक रॉयल एनफील्ड की ओर से रेट्रो क्लासिक रोडस्टर बाइक हंटर 350 को लॉन्च किया जाएगा। इस मोटरसाइकिल को प्रोडक्शन बॉडी पार्ट्स के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। ये कंपनी के ब्रांड न्यू ‘J’ प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी जिसपर मीटियॉर 350 और नई क्लासिक 350 भी बनी है। नई रॉयल एनफील्ड हंटर में सिंगल पीस सीट,रेट्रो स्टाइल्ड सर्कुलर हेडलैंप्स,डिस्क ब्रेक्स,अलॉय व्हील्स और रियर पैसेंजर के लिए ग्रैब हैंडल्स जैसे एलिमेंट्स दिए जाएंगे। अपकमिंग रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक कंपनी की क्लासिक और मीटियॉर जैसे 350 सीसी मॉडल्स से वजन में हल्की होगी। लाइटवेटेड बॉडी होने से ये बाइक ज्यादा अच्छे से परफॉर्म भी कर पाएगी। हालांकि इस बाइक में 349 सीसी,सिंगल सिलेंडर,एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो ओएचसी लेआउट में आएगा। यही इंजन रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 में भी दिया गया है। ये 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क डिलीवर करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। 

नेक्सट जनरेशन BULLET 350

RE Bullet 350

हंटर बाइक के साथ साथ 350 सीसी बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड अपनी बुलेट 350 के न्यू जनरेशन मॉडल को भी लॉन्च करेगी। ये बाइक कंपनी के  J-Series  प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी जिससे इसकी परफॉर्मेंस और पावर डिलीवरी में सुधार होगा और वाइब्रेशन भी कम महसूस होंगे। नई रॉयल एनफील्ड बुलट में 349 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। 

रॉयल एनफील्ड CLASSIC 650

Royal Enfield Classic 350

रॉयल एनफील्ड की ओर से 2023 तक भारत में नई 650 सीसी क्लासिक मोटरसाइकिल को भी लॉन्च किया जाएगा। भारत में इस नई बाइक को काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस बाइक में सर्कुलर हेडलैंप्स और टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक जैसे रेट्रो डिजाइन एलिमेंट्स नजर आएंगे। इसके अलावा इसमें स्प्लिट सीट के साथ रिमूवेबल पिलियन यूनिट,ट्विन एग्जॉस्ट पाइप और सर्कुलर इंस्टरुमेंट पैनल दिया जाएगा।

इस बाइक में इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फ्रंट फोकर्स और फ्रंट एवं रियर एक्सल पर डिस्क ब्रेक्स दिए जाएंगे। क्लासिक 650 में 649 सीसी,ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। 

रॉयल एनफील्ड HIMALAYAN 450

RE Himalayan

रॉयल एनफील्ड न्यू जनरेशन हिमालयन एडवेंचर मोटरसाइकिल पर काम कर रही है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस नई बाइक में 450 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 40 एचपी की पावर और 45 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। ये 450 सीसी इंजन हाई स्पीड के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस डिलीवर करेगा और आॅफ रोडिंग के दौरान भी अच्छा परफॉर्म करेगा। 

इस बाइक में 3 राइड मोड्स: Road, Rain और Off-Road मिलेंगे। इसमें स्विचेबल एबीएस और राइड बाय वायर सिस्टम भी दिया जाएगा। इस बाइक में 21 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर व्हील्स दिए जाएंगे। इसे 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। 

Shotgun 650 से लेकर नई Bullet, रॉयल एनफील्ड भारत में उतारेगी 6 नई बाइकें 
To Top