Toyota Mid-Sized SUV
कार न्यूज़

Creta के मुकाबले में लॉन्च होगी नई टोयोटा D22 SUV, जानिए इससे जुड़ी 5 खास बातें

हुंडई क्रेटा के टक्कर में इस नई मिड साइज एसयूवी का मारुति भी अपना वर्जन लेकर आएगी 

इंडियन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में अपनी पकड़ को ज्यादा मजबूत करने के लिए जापानी ऑटोमेकर टोयोटा कुछ नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है। कंपनी दो ब्रांड न्यू मॉडल तैयार कर रही है जिनमें D22 कोडनेम वाली नई मिड साइज एसयूवी और 560B कोडनेम वाली सी सेगमेंट एमपीवी शामिल है। इस आर्टिकल में हम आपसे यहां अपकमिंग Toyota D22 मिड साइज एसयूवी के बारे में 5 प्रमुख जानकारियां शेयर करने जा रहे हैं:

सुजुकी-टोयोटा मिलकर करेगी इसे तैयार

इस नई कार को सुजुकी टोयोटा अपने जॉइन्ट वेंचर के तहत तैयार करेगी। अब से पहले टोयोटा ने मारुति की कारों के रीबैज्ड मॉडल ही लॉन्च किए थे मगर ये कार कंपनी की ओर से तैयार की जाने वाली एकदम नई कार होगी। इस एसयूवी के टोयोटा और मारुति के अपने अपने वर्जन लॉन्च किए जाएंगे। जहां मारुति ने अपने वर्जन को  YFG नाम दिया है। 

दिवाली तक होगी लॉन्च

नई डी22 मिड साइज एसयूवी की लॉन्चिंग को लेकर टोयोटा की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जाना बाकी है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इस नई कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,फोक्सवैगन टाइगन,स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से होगा। 

डीएनजीए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी ये कार

Toyota Raize

नई टोयोटा डी22 मिड साइज एसयूवी ब्रांड के ग्लोबल डीएनजीए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म पर Toyota Raize सब कॉम्पैक्ट एसयूवी और न्यू जनरेशन Avanza MPV तैयार की जा चुकी है। माना जा रहा है कि Toyota 560B MPV भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा सकती है। 

टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में होगा प्रोडक्शन

नई टोयोटा डी22 और मारुति वायजीएफ मिड साइज एसयूवी का प्रोडक्शन टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में होगा। ये प्लांट इन एसयूवी का प्रोडक्शन हब बनेगा जहां घरेलु बाजार के साथ साथ बाहर के मार्केट्स के लिए भी ये कार तैयार की जाएगी। 

हाइब्रिड पावरट्रेन

नई टोयोटा डी22 मिड साइज एसयूवी में टोयोटा की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इस हाइब्रिड पावरट्रेन के तहत इंटरनल कंबस्शन इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। इस एसयूवी में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल या 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल की चॉइस दी जा सकती है। 

Creta के मुकाबले में लॉन्च होगी नई टोयोटा D22 SUV, जानिए इससे जुड़ी 5 खास बातें
To Top