New Hyundai Tucson India Launch
कार न्यूज़

2022 में हुंडई उतारेगी 5 नई SUV कारें, देखिए पूरी डीटेल्स

टाटा जैसी कंपनियों से मिल रहे कड़े चैलेंज के बाद हुंडई मोटर्स बढ़ाने जा रही है अपना व्हीकल पोर्टफोलियो

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हुंडई मोटर्स देश में नई एसयूवी कारों की रेंज पेश करेगी। कंपनी  हाल ही में 2028 के आखिर तक 6 नई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है। ये कंपनी यहां दो ब्रांड न्यू मॉडल्स के साथ अपनी मौजूदा एसयूवी कारों के फेसलिफ्ट मॉडल्स भी लॉन्च करेगी। कैसा रहेगा हुंडई का 2022 में अपकमिंग मॉडल लाइनअप ये आप जानेंगे आगे:

अपकमिंग हुंडई एसयूवी लाइनअप

मॉडललॉन्च टाइमलाइन
हुंडई Creta Facelift2022 के मध्य तक
हुंडई Venue Facelift2022 के आखिर तक
हुंडई Venue Facelift2022 की शुरूआत तक
न्यू जनरेशन हुंडई Tucson 2022
हुंडई IONIQ 52022 के आखिर तक

-कोरियन कारमेकर हुंडई 2022 के मध्य तक क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करेगी। Gaikindo Indonesia International Auto Show (GIIAS) 2021 में इस कार से पर्दा उठाया जा चुका है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इस कार का नया मॉडल ज्यादा स्पोर्टी साबित होगा। वहीं इसके इंटीरियर में भी कुछ बदलाव नजर आएंगे। नई क्रेटा में हुंडई की नई  Sensuous Sportiness डिजाइन ​फिलोसॉफी नजर आएगी जिसके तहत इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न ग्रिल,नए रेक्टेंगुलर शेप्ड एलईडी हेडलैंप, स्लिम एयर-इनलेट के साथ अपडेटेड बम्पर, सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट, नए फॉगलैंप, डुअल-टोन अलॉय, नई एलईडी टेल-लाइट्स जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे।  नई क्रेटा फेसलिफ्ट में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसा फीचर दिया जाएगा। मैकेनिकल पार्ट पर हुंडई क्रेटा में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें कंपनी पहले की तरह 1.5 लीटर नैचुरली ​एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.4 टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस ही देगी। 

हुंडई क्रेटा 2022 leaked

-इसके अलावा हुंडई मोटर्स अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यु का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी। इसके डिजाइन को फ्रैश अपडेट दिया जााएगा। वहीं कंपनी इस साल परफॉर्मेंस ओरिएंट Venue N Line variant को भी भारत में लॉन्च कर सकती है। पहले की तरह वेन्यु फेसलिफ्ट में  तीन इंजन के ऑप्शंस:1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी।

Hyundai Kona EV Facelift

-2022 की दूसरी छमाही तक हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट दिए जाने के साथ मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन में भी बदलाव किए जाएंगे। कोना फेसलिफ्ट के फ्रंट में नए डिजाइन की क्लोज्ड ग्रिल और नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,नए डिजाइन के शार्प हेडलैंप्स के साथ मल्टीफेसेटेड रिफ्लेक्टर टेक्नोलॉजी से लैस हाई टेक इनर बेजेल जैसे एलिमेंट्स मौजूद होंगे। इसके अलावा इस कार के व्हील आर्क क्लैडिंग के सामने नए वर्टिकल एयर इनलेट्स,नए ​एयर इनटेक के साथ नए डिजाइन का बंपर,नए डिजाइन का रियर बंपर,नए हॉरिजॉन्टल स्टे्रच्ड रियर लैंप्स दिए जाएंगे। नई कोना इलेक्ट्रिक अपने मौजूदा मॉडल से 40 मिलीमीटर ज्यादा लंबी होगी। इसके केबिन में 10.25 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट कंसोल और हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार सॉल्युशन एवं स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। नई कोना ईवी में ब्लू लिंक का अपग्रेडेड वर्जन दिया जाएगा जिसमें व्हीकल की रेंज और बैट्री स्टेट के साथ साथ चार्जिंग टाइम डिस्प्ले होगा। इस कार में रिमोट चार्जिंग का फीचर भी मौजूद होगा जिससे ओनर अपने स्मार्टफोन से ही कार की चार्जिंग शुरू या बंद कर सकेगा। इसके अलावा इसमें रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया जाएगा। हुुंडई कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट में इस बार एक बड़े बैट्री पैक का ऑप्शन दिया जाएगा। ये 64 केडब्ल्यूएच बैट्री  और इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 204 बीएचपी की पावर और 395 एनएम का टॉर्क जनरेट करेंगे। इस वेरिएंट को 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में 7.9 सेकंड्स का समय लगेगा। एक बार में चार्ज करने के बाद इसे 484 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकेगा। 

-2022 के आखिर तक हुुंडई की ओर से ट्यूसॉन एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी का नया मॉडल एक बोल्ड लुक और शानदार इंटीरियर के साथ हाइब्रिड और प्लग इन हाइब्रिड पावरट्रेंस के साथ आएगा। फीचर्स के तौर पर नई 2022 ट्यूसॉन में 10.3-इंच की ड्युअल-स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो इंटीग्रेशन, 2 डिवाइस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मौजूद होंगे।

Hyundai Tucson 2022

इसके हाइब्रिड वर्जन में 1.6 लीटर इनलाइन 4 सिलेंडर टर्बो इंजन,44.2 केडब्ल्यू इलेक्ट्रिक मोटर और 226 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का कंबाइंड पावर और टॉर्क आउटपुट देने वाली 1.49 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया जाएगा। वहीं इस कार के प्लग इन हाइब्रिड मॉडल में यही 4 सिलेंडर टर्बो इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 13.8 केडब्ल्यूएच बैट्री और 66.9 केडब्ल्यूए की इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। इसके अलावा हुंडई की इस नई कार में 2.5 लीटर 4 सिलेंडर इनलाइन इंजन स्टैंडर्ड दिया जाएगा जो 187 बीएचपी की पावर और 241 एनएम का टॉर्क डिलीवर करने में सक्षम होगा। 

-2022 से हुंडई मोटर्स भारत में आयोनिक5 प्योर इलेक्ट्रिक कार को इंपोर्ट कर बेचेगी। इसे हुंडई के  Electric-Global Modular Platform (E-GMP) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसपर अपकमिंग आयोनिक 6 सेडान और आयोनिक 7 एसयूवी भी तैयार की जाएगी। ग्लोबल मार्केट्स में हुंडई आयोनिक दो तरह के साइज की बैट्री: 72.6kWh और 58 kWh के ऑप्शन के साथ आती है। दोनों में ही रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव के ऑप्शंस भी दिए गए हैं। 72.6kWh बैट्री वर्जन की रेंज 470 से 480 किलोमीटर के बीच है। इसमें 800 वोल्ट बैट्री टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके आयोनिक 5 को 220kW के डीसी चार्जर से चार्ज किया जा सकता है और इससे ये 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। 

Hyundai Ioniq 5 Features

हुंडई आयोनिक 5 के टॉप मॉडल में ड्युअल मोटर सेटअप और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है और इनका कंबाइंड पावर और टॉर्क आउटपुट 306 बीएचपी और 605 एनएम है। इस क्रॉसओवर कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 5.2 सेकंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके एंट्री लेवल वेरिएंट में 58केडब्ल्यूएच बैट्री के साथ सिंगल मोटर दी गई है जो 169 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। इस रियर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 8.5 सेकंड्स

2022 में हुंडई उतारेगी 5 नई SUV कारें, देखिए पूरी डीटेल्स
To Top