5-door Maruti Jimny SUV
कार न्यूज़

5-Door Suzuki Jimny की टेस्टिंग हुई शुरू, नई जानकारियां आई बाहर

हाल ही में नई सुजुकी जिम्नी के 5 डोर वर्जन को यूरोप में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। स्पॉट किए गए मॉडल को पूरी तरह से कवर किया गया था जिससे इसकी डिजाइन डीटेल्स सामने नहीं आ पाई है। हालांकि इसका बॉक्सी शेप को कवर के बावजूद नोटिस किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें डोर हैंडल्स के साथ रियर डोर,बैक साइड में एक्सट्रा विंडोज़ और एक्सटेंडेड व्हीलबेस से इतना तो कंफर्म हो रहा है कि ये इसका 5 डोर वर्जन है। 

स्पॉट किए गए प्रोटोटाइप मॉडल में टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील दिखाई नहीं दिया है जिसके प्रोडक्शन वर्जन में नजर आने की पूरी उम्मीद है। 5 डोर जिम्नी का व्हीलबेस 2550 मिलीमीटर होगा और ये 3850 मिलीमीटर लंबी कार होगी। इसकी चौड़ाई और उंचाई 3 डोर मॉडल के बराबर हो सकती है। रियर पैसेंजर्स को केबिन में ज्यादा लेगरूम स्पेस देने के लिए इसके लैडर फ्रेम प्लेटफॉर्म को एक्सटेंड किया जाएगा। इससे इस कार में ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा। 

Maruti Jimny 5-door features

इसके कुछ इंटीरियर से जुड़े स्पाय शॉट्स में भी सामने आए हैं ​जहां नई ब्रेजा जैसा नया और बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नजर आया है। इसमें 3 डोर वर्जन जैसा इंस्टरुमेंट क्ल्स्टर दिया जाएगा और मारुति सुजुकी 5 डोर जिम्नी को अगले साल तक लॉन्च कर सकती है। इस समय कंपनी इसकी लॉन्च टाइमलाइन,स्पेसिफिकेशन और प्राइसिंग पर आखिरी निर्णय लेने का काम कर रही है। 

मारुति सुजुकी नई जिम्नी 5 डोर में ब्रेजा वाला माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। ये इंजन 103 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी जाएगी। बता दें कि नई ब्रेजा के इस अपडेटेड पेट्रोल इंजन के मैनुअल वर्जन को लेकर 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वर्जन को लेकर 19.80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज डिलीवर करने का दावा किया गया है। 

Maruti Jimny LWB Interior

नई मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर का डेब्यू इस साल के आखिर तक या फिर अगले साल की शुरूआत तक हो सकता है। इसके अलावा जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में शुरू होने वाले ऑटो एक्सपो में भी इसे शोकेस किया जा सकता है। 

5-Door Suzuki Jimny की टेस्टिंग हुई शुरू, नई जानकारियां आई बाहर
To Top