Tata HBX Timero
ऑटो इंडस्ट्री

10 लाख रुपये से भी कम में आएंगी ये 4 New Upcoming Crossovers,देखिए पूरी लिस्ट

इन अपकमिंग कारों की खासियत ये है कि ये ना सिर्फ बजट फ्रेंडली है बल्कि इनके लुक्स भी काफी अच्छे होंगे। 

भारत में एसयूवी जैसे लुक्स वाली क्रॉसओवर कारें भी लोगों को काफी पसंद आती है। ऐसे में अब काफी सारे ब्रांड्स हैचबैक या सेडान कारों में इंवेस्ट ना करते हुए छोटी क्रॉसओवर और एसयूवी कारें तैयार कर रहे हैं। यदि आप भी कोई नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमनें यहां 4 ऐसी अपकमिंग कारों की एक लिस्ट तैयार की है जो आपको 10 लाख रुपये से भी कम कीमत पर मिल जाएगी। 

टाटा एचबीएक्स

Tata Hornbill

इस साल के आखिर तक टाटा मोटर्स की ओर से छोटी क्रॉसओवर कार मार्केट में उतारी जाने की तैयारी की जा रही है। ये नई क्रॉसओवर 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए एचबीएक्स कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी। इसे कंपनी के नए ALFA modular platform प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। इसकी लंबाई 3840 मिलीमीटर,चौड़ाई 1822 मिलीमीटर और उंचाई 1635 मिलीमीटर होगी और इसका व्हीलबेस साइज 2450 मिलीमीटर होगा। 

इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस और महिंद्रा केयूवी100 से होगा। इस नई टाटा कार की प्राइस 4.5 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये तक हो सकती है। इस नई क्रॉसओवर कार में  1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस रखी जा सकती है जो क्रमश: 86 बीएचपी एवं 100 बीएचपी की पावर डिलीवर करने में सक्षम होंगे। इन इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी जा सकती है।

सिट्रोएन सी3

Citroen C3 India Launch

फ्रैंच कारमेकर सिट्रोएन भारत में अपने पहले मेड इन इंडिया प्रोडक्ट को 2022 की शुरूआत में लॉन्च करेगी। ये एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार होगी जिसे सितंबर 2021 में शोकेस किया जाएगा। इस कार को कंपनी के  CMP (Common Modular Platform) पर तैयार किया जाएगा जिसपर इस ब्रांड की फ्यूचर कॉम्पैक्ट कारें और इलेक्ट्रिक कारें भी तैयार की जाएंगी। 

सिट्रोएन C3 क्रॉसओवर एसयूवी में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 130 बीएचपी की पावर डिलीवर करेगा। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन की चॉइस भी दी जाएगी। कुछ रिपोर्ट्स के जरिए ये बात भी सामने आई थी कि सिट्रोएन की इस अपकमिंग कार में फ्लेक्स फ्यूल सिस्टम भी दिया जा सकता है जिसमें  27 प्रतिशत इथेनॉल ब्लैंड्स के साथ काम करने वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और ये कार पूरी तरह से बायोफ्यूल पर भी चलने में सक्षम होगी।

नई मारुति विटारा ब्रेजा

2020 Maruti Vitara Brezza

मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर क्रॉसओवर कार विटारा ब्रेजा को दूसरी बार जनरेशन अपडेटे देने की तैयारी कर रही है। इस कार को हार्टएक्ट प्लेटफॉर्म के एडवांस्ड वर्जन पर तैयार किया जाएगा। इस नई कार में मॉर्डन कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस इंफोटेनमेंट सिस्टम,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी,फैक्ट्री फिटेड सनरूफ,क्रूज कंट्रोल जैसे मॉर्डन फीचर्स दिए जाएंगे। 

नई ब्रेजा में मौजूदा मॉडल वाला 1.5 लीटर के15बी इंजन दिया जाएगा और इस बार इस इंजन को माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी के लिए इसमें बड़ी बैट्री और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है। नई विटारा ब्रेजा की प्राइस 7.5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक हो सकती है। इस कार को 2021 के आखिर या 2022 की शुरूआत तक लॉन्च किया जा सकता है।

हुंडई एएक्स1

Hyundai AX1 Rendered design

2022 की शुरूआत तक भारत में हुंडई की एएक्स1 माइक्रो एसयूवी या छोटी क्रॉसओवर कार को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। आने वाले कुछ महीनों के अंदर ये कार शोकेस कर दी जाएगी। वहीं सितंबर में कंपनी इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर देगी। कोरिया में हुंडई एएक्स1 को काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इस कार को कंपनी के नए के1 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जिसपर ग्रैंड आई10 निओस भी तैयार हुई थी। इस छोटी क्रॉसओवर कार में 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन देगी। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चाॉइस दी जाएगी और इसका आउटपुट 68 बीएचपी एवं 96 एनएम होगा। हुंडई अपनी इस नई कार की प्राइस 4.5 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये के बीच रख सकती है। मार्केट में इसका मुकाबला टाटा एचबीएक्स और मारुति सुजुकी ​इग्निस से होगा। 

10 लाख रुपये से भी कम में आएंगी ये 4 New Upcoming Crossovers,देखिए पूरी लिस्ट
To Top