2022 Hyundai Venue Features
ऑटो इंडस्ट्री

मई 2022 में लॉन्च होने जा रही इन 4 नई SUVs पर डालिए एक नजर

मई 2022 में कुछ बेहद शानदार कारों की लॉन्चिंग देखने को मिलेगी। इस महीने करीब 9 से 10 मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे जिनमें होंडा सिटी हाइब्रिड,बलेनो/ग्लैंजा के सीएनजी मॉडल्स,वेन्यू फेसलिफ्ट,किआ ईवी6 जीटी शामिल है। इस दौरान 4 नई एसयूवी कारें भी लॉन्च की जाएंगी जिनकी पूरी डीटेल्स आपको मिलेगी आगे:

स्कोडा KUSHAQ MONTE CARLO

Skoda Kushaq Front

9 मई 2022 के दिन स्कोडा कुशाक के मॉन्टे कार्लो एडिशन को लॉन्च किया जाएगा। रेगुलर मॉडल के टॉप वेरिएंट स्टाइल ट्रिम पर बेस्ड इस नए ​एडिशन में ग्रिल,फ्रंट और रियर बंपर,डोर्स और टेलगेट पर स्पोर्टी ब्लैक ट्रीटमेंट नजर आएंगे। इसके अलावा इस नई कार में 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ 205/55 R17 टायर्स भी दिए जाएंगे। इस मॉडल में दो ड्युअल टोन पेंट रेड/ब्लैक और व्हाइट/ब्लैक की चॉइस दी जाएगी। स्कोडा कुशाक मॉन्टे कार्लो एडिशन में ऑल ब्लैक डैशबोर्ड,नया डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर के साथ ड्युअल टोन थीम,नए रेड इंसर्ट्स और रेड हाइलाइट्स के साथ ब्लैक सीट कवर्स जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे। इस एसयूवी के नए एडिशन में 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टीएसआई इंजन की चॉइस दी जा सकती है।

टाटा NEXON EV LONG-RANGE

Tata Nexon EV Charging

2022 टाटा नेक्सन ईवी को 11 मई 2022 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में बड़ा 40 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक और एक ज्यादा पावरफुल 6.6 केडब्ल्यू का एसी चार्जर दिया जाएगा। इस नए मॉडल की रेंज 400 किलोमीटर से उपर होगी। लॉन्ग रेंज नेक्सन ईवी में नए फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें सलेक्टेबल रीजनरेशन मोड्स,एयर प्योरिफायर,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,क्ररुज कंट्रोल,पार्क मोड और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स शामिल हैं। इन अपडेट्स के बाद इस कार की प्राइस बढ़ना तय है। 

न्यू जनरेशन मारुति BREZZA

2022 Maruti Brezza Styling Changes

न्यू जनरेशन ब्रेजा को लॉन्च करने की तारीखों का तो कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है मगर माना जा रहा है कि इसे मई 2022 में ही लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी के डिजाइन,फीचर्स और इंजन मैकेनिज्म में बड़े बदलाव नजर आएंगे। 360 डिग्री कैमरा, एक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस बार इसमें एसएचवीएस माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम नहीं दिया जाएगा और इसमें 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। साथ ही नई ब्रेजा में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। 

हुंडई VENUE FACELIFT

2022 हुंडई Venue

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो हुंडई वेन्यु के अपडेटेड मॉडल को मई में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट कंफर्म नहीं हुई है। मैकेनिकल पार्ट पर नई वेन्यु में कोई बदलाव नजर नहीं आएगा। हालांकि इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में इंटीरियर में प्रमुख बदलाव नजर आएंगे। नई वेन्यु के फ्रंट में नेक्सट जनरेशन ट्यूसॉन एसयूवी से इंस्पायर्ड पैरामीट्रिक ग्रिल के साथ साथ नए रेक्टेंगुलर शेप्ड हेडलैंप्स दिए जाएंगे। इसके अलावा 2022 वेन्यु में नए अलॉय व्हील्स,अपडेटेड बंपर, L-शेप्ड टेललैंप्स के साथ नया टेलगेट और फॉक्स स्किड प्लेट दी जाएगी। नई वेन्यु में अपग्रेडेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और नई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जाएगी। 

मई 2022 में लॉन्च होने जा रही इन 4 नई SUVs पर डालिए एक नजर
To Top