RE 650cc Cruiser
बाइक न्यूज़

नई Classic 350 से लेकर Hunter 350, 2021-22 में लॉन्च होंगी ये 4 Royal Enfield Bikes

कंपनी 350 सीसी की दो नई मोटरसाइकल्स लॉन्च करेगी और इसके अलावा भारत में 650 सीसी की बाइकों की भी टेस्टिंग भी कर रही है। 

रॉयल एनफील्ड की ओर से 350 सीसी से लेकर 650सीसी की बाइकों पर काम किया जा रहा है जिन्हें वो आने वाले समय में लॉन्च करती नजर आएगी। जानकारी मिली है कि कंपनी 350 सीसी की दो नई मोटरसाइकल्स लॉन्च करेगी और इसके अलावा भारत में 650 सीसी की बाइकों की भी टेस्टिंग भी कर रही है। तो चलिए डालते हैं नजर इन रॉयल एनफील्ड की इन 4 अपकमिंग न्यू बाइक्स पर: 

नई रॉयल एनफील्ड CLASSIC 350

RE Classic 350

रॉयल एनफील्ड की ओर से क्लासिक350 के न्यू जनरेशन मॉडल को जल्द ही लॉन्च ​किया जाएगा जिसे हाल ही में टीवी कमर्शियल शूट के दौरान देखा गया है। इसे अगस्त सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसका डिजाइन तो मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा मगर इसबार इसमें कुछ मॉर्डन फीचर्स भी नजर आएंगे। 

2021 क्लासिक 350 में तीन वेरिएंट्स सिंगल सीटर बाइक,​ट्विन सीटर क्लासिक 350 और 350 सिग्नल एडिशंस में पेश किया जाएगा। न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी के नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जिसपर मिटियॉर 350 भी तैयार हुई है। इस  “J”  मॉड्यूलर नाम के प्लेटफॉर्म में ट्विन डाउनट्यूब स्पाइन फ्रेम है जिससे बाइकों की राइड क्वालिटी इंप्रूव होती है। नई क्लासिक350 में में 349 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। 

रॉयल एनफील्ड SCRAM 411

RE Himalayan

ये नई बाइक कंपनी की हिमालयन एडवेंचर बाइकका ही एक रोड स्पेसिफिक वर्जन होगी जिसे मार्केट में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 नाम से उतारा जा सकता है। इसकी कुछ फोटोज ऑनलाइन लीक भी हो चुकी हैं। इसकी हेडलाइट पर फ्लायस्क्रीन के बजाए इस बाइक में स्मॉल फेयरिंग जैसा एलिमेंट लगा होगा। इस बाइक में छोटी रिम्स और छोटे फेंडर्स भी मौजूद होंगे। साथ ही इसमें नए डिजाइन का मडगार्ड,पिलियन ग्रैब रेल और नया इंस्टरुमेंट कंसोल भी मौजूद होगा। इसमें रियर लगेज रैक नहीं दी जाएगी वहीं फोर्क गेटर्स की जगह  हार्ड केस पेनियर्स दिए जाएंगे। इस नई एनफील्ड बाइक में 411सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो काफी अच्छी पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। अभी ये इंजन 24.8 बीएचपी की पावर और 32 एनएम का टॉर्क जनरेट कर रहा है। 

रॉयल एनफील्ड HUNTER 350

Royal Enfield 350

रॉयल एनफील्ड एक ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन वाली मॉर्डन क्लासिक की टेस्टिंग कर रही है जिसका मुकाबला होंडा CB350 RS से होगा। इसे बाजार में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 नाम से उतारा जा सकता है जो नए  J modular platform पर बेस्ड होगी जिसपर न्यू जनरेशन क्लासिक350 भी बनी है। मिटियॉर 350 और अपकमिंग क्लासिक 350 के मुकाबले इसका डिजाइन काफी अलग होगा। 

टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, पिलर बैकरेस्ट के साथ सिंगल-पीस सीट, राउंड टेल-लैंप, छोटे फेंडर, क्रोम बेजल के साथ राउंड शेप के हेडलैंप, इंजन सेंप गार्ड, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और डिस्क ब्रेक जैसे एलिमेंट्स मौजूद होंगे। इसमें मिटियॉर 350 जैसा हैंडलबार,इंस्टरुमेंट कंसोल और इंजन दिया जा सकता है। ऐसे में इसमें 349 सीसी का एयर कूल्ड,सिंगल सिलेंडर दिया जाएगा। ये इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड गियरबॉक्स देगी। 

रॉयल एनफील्ड 650CC BIKES भी करेगी लॉन्च

RE interceptor

इन सब प्रोडक्ट्स के अलावा रॉयल एनफील्ड 650 सीसी की बाइकें भी लॉन्च करने की योजना बना रही है जिनकी टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। इनमें 650cc Classic और 650cc Cruiser शामिल है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 डबल क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड होगी जिसपर इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 भी तैयार की जा चुकी है। इसके रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया जाएगा और इसके फ्रंट व्हील का साइज रियर व्हील से बड़ा होगा। इस बाइक में ड्युअल डिस्क ब्रेक के साथ ड्युअल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया जाएगा। 

रॉयल एनफील्ड की 650 सीसी वाली क्रूजर बाइक को कंपनी रॉयल एनफील्ड शॉटगन के नाम से बाजार में लॉन्च कर सकती है। इसकी स्टाइलिंग काफी मॉर्डन होगी और मिड सेट फुटपैग्स के साथ इसका स्टांस काफी स्पोर्टी नजर आएगा। इस बाइक में राउंड शेप का हेडलैंप के साथ विंड प्रोटेक्शन के लिए बड़ा वाइजर,स्लेंडर फ्यूल टैंक और अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इस नई बाइक में स्पिलट सीटें,ट्विन-पाइप एग्जॉस्ट सिस्टम, राउंड टेल-लैंप और टर्न इंडिकेटर्स, दमदार रियर फेंडर जैसे एलिमेंट्स भी नजर आएंगे। 

रॉयल एनफील्ड की इन दोनों 650 सीसी बाइकों में 648 सीसी का पैरेलल ट्विन एयर कूल्ड इंजन के साथ ऑइन कूलर दिया जाएगा। ये इंजन 47.6 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ कंपनी असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस 6 स्पीड गियरबॉक्स दे सकती है। 

नई Classic 350 से लेकर Hunter 350, 2021-22 में लॉन्च होंगी ये 4 Royal Enfield Bikes
To Top