कार न्यूज़

आने वाले दो साल में महिंद्रा उतारेगी 4 नई SUV कारें, देखिए सबकी डीटेल्स

महिंद्रा का हर अपकमिंग प्रोडक्ट होगा खास, जुलाई 2022 में फ्यूचर इलेक्ट्रिक कारों से भी पर्दा उठाने जा रही है कंपनी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले दो सालों में थार और एक्सयूवी700 जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही कारें कंपनी के लिए अब तक काफी हिट साबित हो रही है जिन्हें मार्केट में कस्टमर्स का काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। आने वाले 5 सालों के भीतर महिंद्रा की कुछ नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की भी योजना है। हमनें यहां आने वाले दो सालों के भीतर महिंद्रा की ओर से लॉन्च की जाने वाली 4 नई एसयूवी कारों की एक लिस्ट तैयार की है जिनकी पूरी डीटेल्स आपको मिलेंगी आगे:

1. न्यू जनरेशन महिंद्रा SCORPIO – 2022 में होगी लॉन्च

Mahindra Scorpio Grille

महिंद्रा इस साल दिवाली के फेस्टिवल सीजन के आसपास अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो के न्यू जनरेशन मॉडल को मार्केट में लॉन्च करेगी। 20 जून 2022 को इस कार को मार्केट में लॉन्च हुए 20 साल हो जाएंगे और इसी मौके पर महिंद्रा इसके न्यू जनरेशन मॉडल को शोकेस कर सकती है। ये महिंद्रा के नए लैडर ऑन फ्रेम चेसिस पर बेस्ड होगी जिसपर थार एसयूवी भी बन चुकी है। इसे 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा जहां 6 सीटर वर्जन की सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स का फीचर दिया जाएगा। 

स्कॉर्पियो एसयूवी का नया मॉडल इसके मौजूदा मॉडल के मुकाबले साइज में बड़ा होगा जिसमें फॉरवर्ड फेसिंग थर्ड रो सीट मिलेंगी। इसके अलावा नई स्कॉर्पियो 2022 में 360 डिग्री कैमरा, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग, टेरेन मोड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे मॉर्डन फीचर्स भी मिलेंगे। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 मॉडल में दो तरह के इंजन के ऑप्शंस रखे जा सकते हैं। इनमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल है। इसमें दिए जाने वाले डीजल इंजन को दो तरह ​की ट्यूनिंग: 130बीएचपी/300एनएम और 155बीएचपी/350एनएम के साथ पेश किया जा सकता है। इन इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दे सकती है। इस कार के टॉप वेरिएंट्स में टैरेन मोड्स एवं ड्राइव मोड्स के साथ 4×4 ड्राइवट्रेन का फीचर दिया जा सकता है। 

2. महिंद्रा THAR 5-DOOR – 2023 में होगी लॉन्च

Mahindra Thar India

वर्तमान में 2 डोर थार को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए कंपनी अब इसका एक ज्यादा प्रैक्टिकल 5 डोर मॉडल तैयार कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो नई 5 डोर थार को बाजार में 2023 तक उतारा जा सकता है। 2 डोर थार के मुकाबले नई 5 डोर थार ज्यादा लंबी होगी। ना केवल ये लंबी कार साबित होगी बल्कि 2 डोर मॉडल के मुकाबले इस एसयूवी का व्हीलबेस साइज भी ज्यादा होगा। 

नई 5 डोर थार में मौजूदा मॉडल वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन की चॉइस दी जाएगी। हालांकि कार के वजन को देखते हुए कंपनी इन इंजन को ज्यादा पावर और टॉर्क देने के हिसाब से ट्यून कर सकती है। इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दी जाएगी। 

3. महिंद्रा EKUV100 – 2022 में होगी लॉन्च

Mahindra eKUV100 Launch Price

महिंद्रा ने 2020 ऑटो एक्सपो में मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी eKUV100 को शोकेस किया था। अब कंपनी 2022 में इस मिनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये कार अभी अपने फाइनल टेस्टिंग फेज में है। इसे e20 नाम से मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा ईकेयूवी100 की रेंज 250 किलोमीटर तक हो सकती है और इसे अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा ईकेयूवी100 10 लाख रुपये से कम बजट वाली देश की काफी अफोर्डेबल कार साबित हो सकती है। 

4. न्यू महिंद्रा XUV300 EV – 2023 की शुरूआत तक होगी लॉन्च

महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी300 कॉम्पैक्ट एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान इसे eXUV300  कॉन्सेप्ट के तौर पर शोकेस किया था। इस कार के प्रोडक्शन वर्जन को  Mahindra XUV400 नाम से 2023 की शुरूआत तक लॉन्च किया जा सकता है। 

नई महिंद्रा एक्सयूवी400 कंपनी के Mahindra Electric Scalable and Modular Architecture (MESMA) प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाली पहली कार होगी। शोकेसिंग के दौरान इसमें 350 वोल्ट का पावरट्रेन दिया गया था। इसके अलावा कंपनी इसमें 380 वोल्ट का पावरट्रेन ऑप्शन भी दे सकती है। इस कार के लोअर वेरिएंट्स का मुकाबला नेक्सन ईवी से होगा तो वहीं टॉप वेरिएंट्स का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना ईवी से रहेगा। 

आने वाले दो साल में महिंद्रा उतारेगी 4 नई SUV कारें, देखिए सबकी डीटेल्स
To Top