New Jeep Commander rear
ऑटो इंडस्ट्री

अगले सप्ताह मार्केट में लॉन्च होंगी ये 3 New Cars और 2 Bikes, देखें पूरी डीटेल

इस लिस्ट में परफॉर्मेंस ओरिएंटेड हुंडई आई20 एन लाइन, न्यू जनरेशन हुंडई क्रेटा, जीप कमांडर एसयूवी और न्यू जनरेशन क्लासिक 350 एवं टीवीएस अपाचे आरआर 310 का अपडेटेड मॉडल शामिल है। 

अगस्त के चौथे सप्ताह में तीन नई कारों से पूरी दुनिया में पर्दा उठाया जाएगा तो वहीं दो नई बाइकें भी लॉन्च की जाएंगी। इस लिस्ट में परफॉर्मेंस ओरिएंटेड हुंडई आई20 एन लाइन, न्यू जनरेशन हुंडई क्रेटा, जीप कमांडर एसयूवी और न्यू जनरेशन क्लासिक 350 एवं टीवीएस अपाचे आरआर 310 का अपडेटेड मॉडल शामिल है। इन अपकमिंग नई कारों एवं बाइकों की पूरी डीटेल देखिए यहां:

अपकमिंग न्यू कारें 

हुंडई i20 N LINE

Hyundai i20 N Line

हुंडई आई20 एन लाइन भारत में लॉन्च किया जाने वाला इस ब्रांड का पहला एन लाइन मॉडल होगा। इस स्पोर्टी हैचबैक को 24 अगस्त 2021 के दिन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। ये कार तीन वेरिएंट्स  – N6 iMT, N8 iMT और N8 DCT में पेश की जाएगी। इसमें 120 बीएचपी की पावर देने वाला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ 2 तरह के गियरबॉक्स:आईएमटी और डीसीटी ऑटोमैटिक की चॉइस मिलेगी। रेगुलर आई20 के मुकाबले इसके पावरट्रेन में तो कोई बदलाव नहीं किया गया है मगर इसके एग्जॉस्ट का साउंड काफी स्पोर्टी होगा और सस्पेंशन सेटअप भी अपडेटेड होकर आएगा। स्टैंडर्ड आई20 के मुकाबले नई आई20 एन लाइन के इंटीरियर और एक्सटीरियर में ज्यादा अच्छे स्पोर्टी एलिमेंट्स भी नजर आएंगे। 

न्यू हुंडई CRETA

हुंडई Creta

25 अगस्त 2021 के दिन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुंडई क्रेटा के सेकंड जनरेशन मॉडल को ब्राजील में लॉन्च किया जाएगा। इसके इंडियन वर्जन के मुकाबले ब्राजीलियन वर्जन काफी अलग होगा। वहां इसमें नए डिजाइन की हेक्सागॉनल ग्रिल,अलग डिजाइन के एयर इनटेक्स और नए डिजाइन के टेललैंप्स दिए जाएंगे। नई क्रेटा के ब्राजील मॉडल में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है। नई क्रेटा में 120 बीएचपी की पावर देने वाला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 1.6 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की जगह लेगा। इसके अलावा इसके टॉप मॉडल में 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की चॉइस भी रखी जा सकती है। 

जीप Commander

New Jeep Commander

26 अगस्त 2021 के दिन ब्राजील में नई जीप कमांडर 7 सीटर एसयूवी का डेब्यु होगा। भारत में भी ये नई एसयूवी लॉन्च की जाएगी जो किसी दूसरे नाम से उतारी जा सकती है। कंपनी ने यहां जीप मेरिडियन नाम को ट्रेडमार्क कराया है जो उसकी अपकमिंग 3 रो एसयूवी को दिया जा सकता है। कमांडर एसयूवी में दो तरह के टर्बो इंजन: 1.3 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी जा सकती है। इसका पेट्रोल इंजन 185 बीएचपी की पावर के साथ 270 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। दूसरी तरफ इसमें दिया जाने वाला डीजल इंजन 200 बीएचपी की पावर देगा और ये ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम एवं 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। 

अप​कमिंग न्यू बाइक्स

न्यू रॉयल एनफील्ड CLASSIC 350

Royal Enfield Classic 350

रॉयल एनफील्ड 27 अगस्त 2021 के दिन अपनी पॉपुलर क्लासिक 350 का न्यू जनरेशन मॉडल मार्केट में उतारेगी। इस नई बाइक को ‘J’ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसपर रॉयन एनफील्ड मिटियॉर भी बनी है। 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस नई बाइक के टॉप मॉडल में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। वहीं लोअर वेरिएंट्स में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक्स मौजूद होंगे। इसमें ड्युअल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया जाएगा। न्यू जनरेशन क्लासिक 350 में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के साथ नया इंस्टरुमेंट कंसोल भी नजर आएगा। 

न्यू टीवीएस APACHE RR 310

2021 TVS Apache RR 310

30 अगस्त 2021 को टीवीएस अपाचे आरआर 310 के अपडेटेड मॉडल को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक की कीमत और उससे जुड़ी तमाम जानकारियों से चेन्नई के मद्रास मोटर रेस ट्रेक से पर्दा उठाया जाएगा जिसके बाद एक ​मीडिया राइड का भी आयोजन होगा। इस अपडेटेड मॉडल में पहले से बेहतर राइड क्वालिटी मिलेगी और साथ ही इसमें फ्रंट यूएसडी फोर्क्स और अपडेटेड लिवर पर प्री लोड एडजस्टेबिलिटी मिलेगी। 2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 में 313 सीसी सिंगल सिलेंडर,रिवर्स इन्क्लाइंड डीओएचसी इंजन दिया जाएगा जो ज्यादा पावर जनरेशन के हिसाब से ट्यून किया गया है। अभी ये इंजन 34 पीएस की पावर और 27.3 एनएम का टॉर्क आउटपुट दे रहा है। इसके अलावा अपाचे आरआर 310 2021 मॉडल में नए टायर्स भी नजर आ सकते हैं। 

अगले सप्ताह मार्केट में लॉन्च होंगी ये 3 New Cars और 2 Bikes, देखें पूरी डीटेल
To Top