2022 TVS iQube Prices
टीवीएस

2022 TVS iQube लॉन्च: 98,564 रुपये रखी गई शुरूआती कीमत

टीवीएस मोटर कंपनी ने 2022 TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है। पहले के मुकाबले अब ये स्कूटर ज्यादा रेंज भी देगा और इसमें नए फीचर्स और नए कलर ऑप्शन भी पेश किए गए हैं। नए मॉडल को 3 वेरिएंट्स iQube Base, iQube S और iQube ST में पेश किया गया है। एंट्री लेवल iQube की प्राइस 98,564 रुपये जबकि मिड वेरिएंट iQube S की कीमत 1,08,690 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है।

बता दें कि कंपनी ने फिलहाल इसके टॉप वेरिएंट iQube ST की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि इच्छुक कस्टमर्स TVS iQube ST वेरिएंट को 999 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। कंपनी ने तीनों वेरिएंट की बुकिंग ओपन कर दी है। 

2022 TVS iQube Range

New TVS iQube Prices, On-Road

वेरिएंटदिल्लीबेंगलुरू
iQube98,654 रुपये1,11663 रुपये
iQube S1,08,690 रुपये1,19,663 रुपये
iQube ST

कलर ऑप्शंस

नए आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 कलर्स: Titanium Grey Matte, Copper Bronze, Coral Sand, Starlight Blue, Lucid Yellow, Mint Blue, Copper Bronze, Mercury Grey, Titanium Grey और Shining Red के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

फीचर्स 

इस स्कूटर के बेस वेरिएंट में 5 इंच फुल कलर टीएफटी स्क्रीन दी गई है और ये 3 कलर स्कीम्स में उपलब्ध है। मिड वेरिएंट iQube S  में 7 इंच फुल कलर टीएफटी डैशबोर्ड के साथ HMI इंटरएक्शन और 4 नए कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं। इस स्कूटर के टॉप वेरिएंट iQube ST में 7 इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड, फास्ट चार्जिंग केपेबिलिटी, 2 हेलमेट रखने जितना स्टोरेज स्पेस और 4 प्रीमियम कलर ऑप्शंस को रिजर्व रखा गया है। 

पावरट्रेन,बैट्री वॉरन्टी

2022 TVS iQube S, ST

पावरट्रेन की बात करें तो नए टीवीएस आईक्यूब में 3 लिथियम आयन बैट्री पैक दिए गए हैं जो हब माउंटेड मोटर को पावर सप्लाय करेगा। IP67 रेटिंग के साथ ये बैट्री पैक वॉटर और डस्ट रेस्टिेंट है। इसपर हाई स्ट्रेंथ ए​ल्यूमिनियम एक्सट्रुजन की केसिंग और बैट्री मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है। टीवीएस ने इसके बैट्री पैक पर 3 साल/50,000 किलोमीटर की वॉरन्टी दी है। ये मोटर 4.4 केडब्ल्यूएच यानी लगभग 6 बीएचपी के करीब पावर आउटपुट देगी। 

टॉप स्पीड,चार्जिंग टाइम 

कंपनी ने नए आईक्यूब की स्पीड को लेकर दावा किया है कि ये 4.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार छू लेगा और इसके बेस और मिड वेरिएंट को 78 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से राइड किया जा सकेगा। पावर मोड पर इस स्कूटर का टॉप वेरिएंट 82 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से राइड किया जा सकेगा। स्टैंडर्ड चार्जर से इस स्कूटर के बैट्री पैक को 5 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। इसे फुल चार्ज होने में करीब 7 घंटे लगेंगे। 

रेंज,चार्जिंग ऑप्शंस

2022 टीवीएस आईक्यूब और आईक्यूब एस की रियल वर्ल्ड कंडीशन रेंज 100 किलोमीटर बताई गई है। वहीं टॉप मॉडल आईक्यूब एसटी 140 किलोमीटर तक राइड किया जा सकेगा। नए टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए मॉडल में तीन तरह के चार्जिंग: 650W चार्जर, 95W चार्जर और 1.5kWh चार्जर के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

2022 TVS iQube लॉन्च: 98,564 रुपये रखी गई शुरूआती कीमत
To Top